मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

न्यूज टुडे
news today

By

Published : Apr 20, 2021, 6:20 AM IST

टीका उत्पादकों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी

देश में कोरोना के मामले आउट ऑफ कंट्रोल होते जा रहे हैं. एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन की मंजूरी सरकार ने दे दी है. ऐसे में पीएम मोदी आज कोरोना की स्थिति और वैक्सीनेशन को लेकर टीका उत्पादकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज घर पर ही करेंगे अष्टमी पूजन

शिवराज सिंह चौहान

चैत्र नवरात्रि का आज आठवां दिन है. महाष्टमी के अवसर पर मां के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाएगी. इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी महाष्टमी के अवसर पर मां के महागौरी स्वरूप की पूजा करेंगे


कोरोना के चलते कोयलांचल विश्वविद्यालय बंद, परीक्षाएं स्थगित

कोयलांचल विश्वविद्यालय

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 20 से 28 अप्रैल तक विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय और इसके अधीन आने वाले सभी कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय बंद होने की वजह से परीक्षाएं भी स्थगित रहेगी.

दिल्ली में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन

लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. रविवार रात 10 बजे से लॉकडाउन लगा है. दिल्ली में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है.

भारतीय रेलवे: चार ट्रेनें आज रहेंगी रद्द

भारतीय रेलवे

पश्चिम रेलवे ने चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसमें तीन ट्रेनें 19 अप्रैल से ही रद्द थी. एक ट्रेन आज से रद्द रहेगी. रद्द होने वाली ट्रेनों में 09258 वेरावल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन, 09257 अहमदाबाद-वेरावल स्पेशल ट्रेन, 02960 जामनगर-वड़ोदरा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन और 02959 वड़ोदरा-जामनगर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन शामिल है.

पश्चिम बंगाल के स्कूलों में आज से ग्रीष्मकालीन अवकाश

ग्रीष्मकालीन अवकाश

पश्चिम बंगाल में आज से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे. आमतौर पर मई में गर्मी की छुट्टी शुरू होती है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से राज्य सरकार ने ये निर्णय लिया है.

चैत्र नवरात्रि: महाष्टमी आज, हर घर में होगी कुल देवी की पूजा

मां महागौरी

चैत्र नवरात्रि का आज आठवां दिन है. महाष्टमी के अवसर पर मां के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाएगी. कोरोना की वजह से ज्यादातर लोग घरों में ही मां की पूजा-अर्चना करेंगे. नवरात्र में सभी नौ दिनों में पूजन का विशेष महत्व है, लेकिन महाष्टमी उनमें सर्वश्रेष्ठ पूजन माना गया है.

दिल्ली में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, 20 अप्रैल से समर वेकेश स्टार्ट

दिल्ली स्कूल

द‍िल्‍ली में कोरोना की स्‍थ‍ित‍ि बेकाबू होती जा रही है. ऐसे में श‍िक्षा निदेशालय ने 20 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्ट‍ियां घोष‍ित कर दी हैं. इससे पहले श‍िक्षा निदेशालय ने 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोष‍ित किया था. जिसे अब रीशेड्यूल कर द‍िया गया है. इसके तहत अब छात्रों को 20 अप्रैल से स्कूलों में नहीं बुलाया जाएगा.

झारखंड: लेक्चरर मामले में दाचर याचिका पर सुनवाई आज

झारखंड हाई कोर्ट

लेक्चरर मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है. राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों में लेक्चरर नियुक्ति के लिए जो नियम बनाए हैं, उसे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है.

नैनीताल हाईकोर्ट में 20 अप्रैल से होगी सिर्फ नए व जरूरी मामलों की सुनवाई

नैनीताल हाई कोर्ट

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए हाई कोर्ट में एक सप्ताह की अवधि के लिए कोर्ट की सभी बेंच के समक्ष केवल ताजा मामलों को सूचीबद्ध किया जाएगा. रजिस्ट्रार न्यायिक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार. मंगलवार यानि आज से अन्य मामलों को केवल तभी सूचीबद्ध किया जाएगा, जब उनका उल्लेख तत्काल सुनवाई के लिए किया जाएगा या फिर संबंधित पीठों द्वारा सूचीबद्ध किए जाने के लिए निर्देशित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details