प्रदेश के पास डिमांड से ज्यादा ऑक्सीजन, 37 जिलों में लगेंगे प्लांट: शिवराज
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया. सीएम ने 30 अप्रैल तक लोगों से घर में रहने की अपील की है. सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी खत्म हो गई है. प्रदेश के पास डिमांड से ज्यादा ऑक्सीजन है. 37 जिलो में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.
कोरोना संकट : देशभर में 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' चलाएगी रेलवे, आज रवाना होंगे खाली टैंकर
भारत में रिकॉर्ड संख्या में सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों के मद्देनजर आपात स्थिति से निपटने के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने कहा है कि 50 आइसोलेशन कोच तैयार कर लिए गए हैं जिनमें से हर कोच में दो ऑक्सीजन सिलेंडर होंगे. इसके अलावा सोमवार से झारखंड के तीन और विशाखापत्तनम से ऑक्सीजन लाने के लिए खाली टैंकर भेजे जाएंगे.
Corona curfew: राजस्थान में 3 मई तक बढ़ाई गयी कर्फ्यू की अवधि
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने नए दिशानिर्देश किए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए 19 अप्रैल से जन अनुशासन पखवाड़ा मनाए जाने का ऐलान किया है. जन अनुशासन पखवाड़ा 3 मई तक लागू रहेगा. इसके लिए गृह विभाग ने रविवार देर रात आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया है..
Lucknow : जिला पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत के लिए आज डाले जाएंगे वोट
आज लखनऊ के 8 विकास खंडों में 641 मतदान केंद्रों पर 1776 बूथ पर पार्टियां भेज दी गई हैं. इस दौरान 25 जिला पंचायत के सदस्यों, 493 ग्राम प्रधानों और 619 क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के साथ-साथ 3225 ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए चुनाव सोमवार यानि आज निर्धारित है.
यूपी पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग आज