- मुख्यमंत्री शिवराज आज करेंगे कोरोना समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा करेंगे. प्रदेश भर के कोविड प्रभारी मंत्रियों से जिलों के हालात जानेंगे और कोरोना महामारी से निपटने के लिए सुझाव लेंगे.
- मथुरा के महाराज ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर आज से बंद
मथुरा में कोरोना वायरस के दिन पर दिन बढ़ते कहर के कारण मथुरा के महाराज ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर को आज से बंद किया जा रहा है. मंदिर बंद करने का निर्णय सप्ताह भर के लिए लिया गया है. मंदिर प्रबंधन की ओर से दिये गए आदेश के अनुसार 18 से 25 अप्रैल तक मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद रहेंगे.
- आज बिहार में कोरोना को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में वर्चुअल सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह रविवार (18 अप्रैल) को क्राइसेस मैनेजमेंट टीम और विभिन्न जिले के डीएम से बात करने के बाद मीडिया को बुलाकर सरकार का फैसला बताएंगे.
- मणिपुर जाने के लिए आज से कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य
मणिपुर सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य में आने वाले सभी लोगों के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आदेश 18 अप्रैल से प्रभावी होगा.
- तात्या टोपे का बलिदान दिवस आज
देश में आजादी का बिगुल फूंकने वाले कई बड़े नामों में एक और नाम तात्या टोपे का भी है. तात्या टोपे ने देश में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी थी. आज तात्या टोपे बलिदान दिवस है. तात्या टोपे का असली नाम रामचंद्र रघुनाथ टोपे था.
- दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का दूसरा दिन