आज से फास्टैग अनिवार्य
देशभर में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने सोमवार से टोल प्लाजा पर फास्टैग को पूरे देश में अनिवार्य कर दिया है. जिनके पास फास्टैग नहीं है, उन्हें जुर्माना देना पड़ेगा. अब दोपहिया वाहन को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को इसके जरिए ही टोल का भुगतान करना होगा.
सिंधिया कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर दौरे का आज दूसरा दिन है. दौरे के दूसरे दिन बीजेपी नेता सिंधिया जयविलास पैलेस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही अलग-अलग मंदिरों में पूजा-अर्चना भी करेंगे.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कृषि मंत्री का जबलपुर दौरा
कृषि मंत्री कमल पटेल आज जबलपुर में रहेंगे. कृषि मंत्री एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे. इस दौरान कृषि विभाग में नौकरी के एंट्रेंस में फर्जीवाड़े की शिकायत को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्र प्रदर्शन भी कर सकते हैं.
कोर्ट रूम में सुनवाई होगी शुरू
मध्य प्रदेश में 11 महीने बाद हाईकोर्ट में आज से कोर्ट रूम में सुनवाई शुरू होने जा रही है. आज से पारंपरिक तरीके से अदालत कक्ष में आमने-सामने उपस्थित होकर सुनवाई होगी. लेकिन अगर अधिवक्ता सुनवाई के डिजिटल माध्यम का विकल्प चुना चाहें तो वो चुन सकते हैं.
कोर्ट रूम में सुनवाई होगी शुरू ग्वालियर व्यापार मेले का होगा शुभारंभ
ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ आज होगा. 15 फरवरी से 15 अप्रैल तक मेले का आयोजन किया जाएगा.1 मार्च से मेला भव्य स्वरूप में शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
ग्वालियर व्यापार मेले का होगा शुभारंभ वीआईपी नंबरों की नीलामी होगी शुरू
भोपाल में आज से कारों के वीआईपी नंबरों की नीलामी शुरू होगी. यह नीलामी प्रक्रिया 21 फरवरी तक चलेगी. वहीं इस दौरान कार के 0001 नंबर पर सभी की निगाहें रहेंगी.
वीआईपी नंबरों की नीलामी होगी शुरू दस्तक अभियान की होगी शुरुआत
कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में आज से दस्तक अभियान की शुरुआत की जाएगी. जो 20 मार्च तक चलेगा. आज से से घर-घर बीमार बच्चों का पता लगाकर इलाज शुरू किया जाएगा.
दस्तक अभियान की होगी शुरुआत आज से खुलेगा चिड़ियाघर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित चिड़ियाघर को आज से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. बीते कई महीनों से कोरोना का कहर था. इस वजह से यह चिड़ियाघर बंद चल रहा था.
कांग्रेस की पदयात्रा
रीवा में कृषि बिल के विरोध में आज कृषि उपज मंडी करहिया से किसानों के साथ कांग्रेस पदयात्रा निकालेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर सहित पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया पदयात्रा में शामिल होंगे तथा सैकड़ों किसानों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचेंगे.
दीया मिर्जा व्यवसायी वैभव रेखी संग लेंगी सात फेरे
मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा आज एक समारोह में व्यवसायी वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस समारोह में दोनों के परिवार और करीबी मित्र शामिल होंगे.
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा