केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे एम्स का निरीक्षण
आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह भोपाल दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्री सुबह 9 बजे ग्रीन बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा भोपाल एम्स का निरीक्षण भी करने जाएंगे. इसके साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह सीएम करेंगे हुनर हाट का उद्घाटन
देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों के दुर्लभ स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादों के 27वें हुनर हाट का उद्घाटन आज सीएम शिवराज लाल परेड ग्राउंड में करेंगे.12 मार्च से भोपाल में शुरू हुआ 27वां हुनर हाट स्वदेशी स्वावलम्बन के संकल्प एवं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के साथ आयोजित हो रहा है.
वीडी शर्मा का ग्वालियर दौरा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष प्रमुख वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, मंडल अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे.
आज हो सकती है निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा आज को हो सकती है. चुनाव आयोग की घोषणा के बाद प्रदेश भर में आचार संहिता लागू हो जाएगी.
पहली शनैश्चरी अमावस्या आज
आज साल 2021 की पहली शनैश्चरी अमावस्या है. आज शनि मंदिर में जगह-जगह अनुष्ठान होंगे. उज्जैन में हर साल बड़ा आयोजन होता है. उज्जैन के त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी लगाने श्रद्धालु पहुंचेंगे.
बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते अधिकांश क्षेत्रों में शुक्रवार से ही तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. वहीं कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम विभाग ने आज भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है.
बारिश और ओलावृष्टि की संभावना राष्ट्रपति वाराणसी में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. प्रदेश में उनका यह दौरा निजी और कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर है. वाराणसी में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाम लगभग चार बजे पहुंचेंगे. इसके बाद वह वाराणसी में गंगा आरती, विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे.
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज
चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज होगी. माना जा रहा है कि बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है.
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज राकेश टिकैत की बंगाल में रैली
आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे, वहीं राकेश टिकैत कोलकाता और नंदीग्राम में कृषि कानूनों के विरोध में किसान रैली करेंगे.
इंडिया लेजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के बीच होगा मुकाबला
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अपने अगले मैच में इंडिया लेजेंड्स का सामना आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स से होगा. ये मुकाबला जीतकर सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स टीम सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी.