पीएम करेंगे आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत
पीएम मोदी आज अहमदाबाद के गांधी आश्रम का दौरा करेंगे. बता दें कि आज दांडी मार्च यानी नमक सत्याग्रह के 91 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी आजादी का अमृत महोत्सव का भी शुभारंभ करेंगे.
सीएम आजादी का अमृत महोत्सव में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम का आज सुबह 10 बजे शौर्य स्मारक भोपाल में शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में पुलिस बैंण्ड के साथ देशभक्ति गीत-भजनों की प्रस्तुति होगी. इसके अलावा सीएम शिवराज सीहोर जिले में चल रहे महायज्ञ में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री नगरोदय के तहत देंगे अनेक सौगातें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मिशन नगरोदय कार्यक्रम में नगरीय निकायों के लिए कई सौगातें देंगे. मुख्यमंत्री चौहान लगभग 3300 करोड़ रुपये के विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरण और नगरीय निकायों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास करेंगे. मिशन नगरोदय का राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 3 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगा.
बीजेपी प्रदेश में मनाएगी अमृत महोत्सव
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस समारोह का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे. मध्यप्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में अमृत महोत्सव मनाएगी, जिसका शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा करेंगे.
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन होगा शुरू
राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहा है. हमीदिया अस्पताल एमपी का पहला सरकारी अस्पताल जहां किडनी ट्रांसप्लांट होगा. ट्रांसप्लांटेशन का खर्च 'आयुष्मान पैकेज' के अंतर्गत होगा.