- 12 जिलों में बढ़ी लॉकडाउन की अवधि
इंदौर के अलावा उज्जैन, जबलपुर, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, राऊ, महू, शाजापुर में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इंदौर शहर, राऊ, महू, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (उज्जैन जिले के सभी नगरों), बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में) 19 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा. बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी जिलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
- क्राइसिस मैजेनमेंट की बैठक
भोपाल में सोमवार को राज्य सरकार और क्राइसिस मैजेनमेंट की बैठक. बैठक में राजधानी भोपाल में लॉकडाउन या कर्फ्यू किस स्वरुप में होगा और कैसे इसे भोपाल के लिए लागू किया जाएगा इस होगा फैसला.
- मुख्तार अंसारी की मोहाली कोर्ट में पेशी आज
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की आज सोमवार को दो मामलों में पेशी है. पंजाब की मोहाली कोर्ट में रंगदारी मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी होगी, जबकि लखनऊ में 21 साल पुराने मामले में जेलर और डिप्टी जेलर के साथ मारपीट के केस में आरोप तय होने हैं. दोनों ही मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पेशी होगी.
- हरिद्वारः कोरोना संकट के बीच पहला शाही स्नान आज
कोरोना संकट के बीच हरिद्वार में आज सोमवार को शाही स्नान होने जा रहा है. कुंभ में इस हफ्ते सोमवार और बुधवार (12 अप्रैल और 14 अप्रैल) को कुंभ मेले में शाही स्नान होने जा रहा है. इस स्नान को लेकर पूरा कार्यक्रम जारी हो चुका है.
- सीएम शिवराज आज करेंगे समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक. बैठक में कोरोना के हालात पर होगी चर्चा. राजधानी में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है. बाकि के जिलों को लेकर भी अहम फैसला होने की उम्मीद.
- गुजरात में लॉकडाउन को लेकर दायर याचिका पर आज होगी सुनवाई