भोपाल शताब्दी निरस्त
भोपाल शताब्दी नौ मई से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी. पर्यटकों की पहली पसंद भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस को बीते एक माह से क्षमता के आधे यात्री भी नहीं मिल रहे थे. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण रेलवे ने यह बड़ा फैसला लिया है. 9 मई से राजधानी, शताब्दी जैसी 28 ट्रेनें अगले आदेश तक बंद रहेंगी.
कोरोना काल में मदर्स-डे
मध्य प्रदेश में नौ मई को कई स्थानों पर मदर्स डे को लेकर कार्यक्रम होने हैं. हालांकि सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे. ऐसे में लोग घरों में बैठकर मदर्स-डे सेलिब्रेट करेंगे.
आज हो सकती है बारिश
मध्यप्रदेश में लगातार मौसम खराब के कारण अलग-अलग क्षेत्रों में बूंदाबांदी व ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग की माने तो रविवार को भी कई इलाकों में बारिश होने के अनुमान है.
18+ कोविड वैक्सीनेशन अभियान
बिहार में तेजी से बढ़ती कोरोना महामारी के बीच एक राहत की खबर सामने आई है. बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि कल यानी 9 मई से बिहार में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. सरकार ने जानकारी दी है कि स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन की 3.5 लाख डोज मिल चुकी है.
वर्चुअल मुखातिब होंगे लालू यादव
काफी दिनों बाद अपने नेताओं-विधायकों के सामने लालू यादव रविवार को वर्चुअल मुखातिब होंगे. आरजेडी के तमाम बड़े नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने और दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद RJD सुप्रीमो एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं.