PM मोदी आज रखेंगे राजकोट के एम्स की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजकोट में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान गुजरात के सीएण विजय रूपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल समेत की बड़े नेता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे.
आज होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा
31 दिसंबर को होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 31 दिसंबर की शाम छह बजे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा करेंगे. शिक्षा मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस बार बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित नहीं करवाई जाएंगी.
नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह जाएंगे उज्जैन
उज्जैन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह आज सुबह 11 बजे भोपाल से रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे. वे यहां भगवान महाकालेश्वर की पूजा-अर्चना के बाद दोपहर 2 बजे इंदौर रवाना हो सकते हैं.
नए साल को लेकर प्रदेश की पुलिस सतर्क
थर्टी फर्स्ट की नाइट और नए वर्ष को लेकर प्रदेश भर में पुलिस सुरक्षा के लिहाज से सतर्क है. सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. थाना पुलिस और अन्य विभाग के सहयोग से कार्रवाई की जाएगी. मादक पदार्थ का सेवन करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. कोरोना को लेकर भी प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है और लोगों से उसका पालन करने की अपील की है.
मध्य प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट
प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों और छतरपुर जिले में आज शीतलहर का प्रभाव देखने को मिल सकता है. मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक ग्वालियर चंबल संभाग और धार, इंदौर, खरगोन, रतलाम, शाजापुर उज्जैन, रायसेन, और राजगढ़ जिलों में कहीं कहीं दिन ठंडा रहेगा. दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में पाला पड़ने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. धार, ग्वालियर, दतिया जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा, वहीं बीते रोज सबसे कम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दतिया में दर्ज किया गया.