केंद्र सरकार 40 किसान संगठनों से करेगी चर्चा
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से सरकार छठे दौर की वार्ता आज करेगी, चर्चा के लिए केंद्र सरकार ने 40 किसान संगठनों को बुलाया है. बता दें कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की बार्डरों पर किसान संगठन धरने पर बैठे हुए हैं, कड़ाके की ठंड में भी किसानों का प्रदर्शन जारी है.
डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2020 प्रदान करेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2020 प्रदान करेंगे. यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित किया जाएगा. डिजिटल इंडिया पुरस्कार डिजिटल प्रशासन में उल्लेखनीय पहल और व्यवहार को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है. भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र हर दो साल में डिजिटल इंडिया पुरस्कार का आयोजन करता है.
कृषि कानूनों के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
मध्य प्रदेश में कांग्रेस कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी छिंदवाड़ा में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ युवा कांग्रेस जिले की सभी सात विधानसभा मुख्यालयों में मशाल रैली निकालेगी. केंद्र सरकार के साथ बुधवार को छठे दौर की औपचारिक वार्ता होगी.
सागर में गौशाला का उद्घाटन
सागर के रतौना में पशु संवर्द्धन मंत्री प्रेम सिंह पटेल गौ शाला का उद्धघाटन करेंगे.
करेक्शन की अंतिम तारीख आज
मध्य प्रदेश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में यूजी और पीजी के लिए एडमिशन के लिए रजिट्रेशन से वंचित छात्रों के लिए फार्म में करेक्शन की आज अंतिम तिथि है. बता दें उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए छात्रों को एडमिशन लेने का एक और मौका दिया जा रहा है. जिसके तहत कॉलेज लेवल काउंसलिंग का पांचवां चरण कल से आयोजित किया जाएगा.