मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज दिन भर इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर - एमपी समाचार

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today
न्यूज टूडे

By

Published : May 10, 2021, 6:04 AM IST

भोपाल आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार 10 मई को भोपाल आएंगी. आनंदीबेन पटेल लखनऊ से प्रातः वायुयान से भोपाल के लिए प्रस्थान कर 11ः30 बजे राजभवन भोपाल पहुंचेंगी.

आनंदी बेन पटेल

आज यहां बारिश की संभावनाएं

मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिन बारिश पड़ सकती है. मौसम विभाग की माने तो 10 मई को राजधानी भोपाल और आसपास के इलाकों में बादल बरस सकते हैं. वहीं इंदौर और आसपास के जिलों में 10 मई को बारिश होने की संभावना है.

बारिश

हड़ताल पर जाएंगे बिजली कर्मचारी

बिजली कर्मचारियों ने सरकार को हड़ताल की चेतावनी दी है. सभी कर्मचारी 10 मई से हड़ताल पर जाएंगे. इस हड़ताल में 45000 बिजली आउटसोर्स कर्मचारी शामिल होंगे. कर्मचारियों ने मांग की है कि उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर में शामिल किया जाए. 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के 45000 बिजली आउटसोर्स कर्मचारी 10 मई से बिजली संबंधित कार्य का बहिष्कार करेंगे.

बिजली

कोरोना की समीक्षा बैठक

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान का कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान आवश्यक दिशा निर्देश भी दे सकते हैं.

शिवराज सिंह चौहान

राजस्थान में आज से 24 मई तक रहेगा सख्त लॉकडाउन

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए गहलोत सरकार ने राज्य में गुरुवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया. ये लॉकडाउन 10 मई सुबह 5 से 24 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान राजस्थान में शादियों पर रोक लगाने, साथ ही इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी. सीएम अशोक गहलोत ने कैबिनेट बैठक के बाद संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की.

राजस्थान में लॉकडाउन

कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को नोएडा स्थित एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (AOR), संजय कुमार पाठक द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा. इस याचिका में कोविड-19 महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने और उनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश देने की मांग की गई है.

सुप्रीम कोर्ट

पश्चिम बंगाल में आज 43 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सोमवार को राजभवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुराने वफादार और कुछ नए चेहरों के शपथ लेने की संभावना है. तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया, 19 राज्य मंत्रियों सहित कुल 43 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है.

ममता बनर्जी

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज

कांग्रेस की शीर्ष नीति-निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक सोमवार को होगी. बैठक में चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के चुनावी नतीजों पर मंथन किया जाएगा. बैठक सोमवार को लगभग 11 बजे होगी.

कांग्रेस

आज से जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई से मिलेगा निशुल्क भोजन

10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन अवधि में जरूरतमंदों को इंदिरा रसोइयों से निशुल्क भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे. भोजन पैकेट उपलब्ध कराने के लिए दानदाता नहीं मिलने की स्थिति में नगरीय निकाय, विकास न्यास और विकास प्राधिकरण द्वारा लाभार्थी अंशदान 8 रुपए प्रति पैकेट और पैकिंग लागत का भुगतान संबंधित इंदिरा रसोई संचालक को किया जाएगा.

इंदिरा योजना

चित्तौड़गढ़ में आज से होगा टीकाकरण

चित्तौड़गढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन प्राप्त हो गई है. 10 मई (सोमवार) से जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिये कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो जाएगा. 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को cowin.gov.in साइट पर जाकर सेल्फ-रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वर्तमान में टीकाकरण बूथ पर इस आयु वर्ग के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. लाभार्थी को गूगल क्रोम पर जाकर उपरोक्त साइट खोलने पर 18 से 44 आयु वर्ग के लिए सेल्फ-रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

वैक्सीनेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details