सीएम इंदौर से पीएम स्वनिधि हितग्राहियों से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों से संवाद करेंगे. कार्यक्रम दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा. सीएम शिवराज नगर निगम इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर को 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर 149 करोड़ 5 लाख रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे.
कांग्रेस की बैठक
प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के भोपाल स्थित आवास पर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आदिवासी बाहुल्य इलाके के नेताओं की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. वहीं कई नेताओं को अहम जिम्मेदारी भी दी जा सकती है.
अंतराष्ट्रीय कार्गो हब का लोकार्पण
इंदौर के अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर नवनिर्मित अंतराष्ट्रीय कार्गो हब का आज लोकार्पण किया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान इसका लोकार्पण करेंगे. इंदौर एयरपोर्ट पर स्थापित एयर कार्गो की बदौलत मालवा निमाड़ के तमाम तरह के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में आसानी से मुहैया कराया जा सकेगा.
मौसम साफ होने की संभावना
मध्य प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं आज मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है, जिसके बाद प्रदेश भर के तापमान में गिरावट आएगी.
भोपाल में कई इलाकों में रहेगी पानी सप्लाई बंद
भोपाल में कोलार परियोजना की ग्रेविटीमेन पाइप लाइन के लीकेज को सुधारने का काम होना है. जिसके कारण आज कई इलाकों में पानी सप्लाई नहीं होगा. जिनमें नारियल खेड़ा,जेपी नगर,पीजीबीटी क्षेत्र, काजी कैंप, शाहजहानाबाद, पिंजोमल टैंक, टीला जमालपुरा,बाल विहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, सहित अन्य कई जगह शामिल हैं जहां आज पानी सप्लाई नहीं होगा.