पीएम करेंगे कोच्चि-मंगलुरु गैस पाइपलाइन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोच्चि-मंगलुरु गैस पाइपलाइन का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. यह पाइपलाइन घरों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के रूप में पर्यावरण के अनुकूल और किफायती ईंधन की सप्लाई करेगी और परिवहन क्षेत्र को संकुचित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) देगी. 450 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का निर्माण गेल (भारत) लिमिटेड ने किया है.
शिवराज कैबिनेट की बैठक
शिवराज कैबिनेट की बैठक आज कोलार डैम के रेस्ट हाउस में होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी 30 मंत्रियों को मंत्रालय से सूचना भेजी जा चुकी है. बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर मंथन करेंगे. इसके अलावा कई अहम प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है. ये काफी लंबे अर्से बाद आउटडोर कैबिनेट बैठक होगी.
मालेगांव ब्लास्ट मामले में होगी सुनवाई
सोमवार को मुंबई की विशेष एनआईए कोर्ट ने 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में सुनवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया था. जिसके बाद मामले को लेकर आज सुनवाई की जाएगी. सोमवार को बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एनआईए के सामने पेश हुईं थी. इससे पहले साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर दो बार कोर्ट के सामने पेश नहीं हो सकी थीं.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर चुनाव आयोग में हाजिर होंगे MP के अधिकारी
तत्कालीन कमलनाथ सरकार और लोकसभा चुनाव के दौरान काले धन के लेनदेन मामले में (Poll cash case) आज मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा की चुनाव आयोग के साथ बैठक होगी. बैठक में अधिकारियों को चुनाव आयोग को बताना होगा कि पोल कैश मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है.
कांग्रेस की अहम बैठक
प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज भोपाल में एक अहम बैठक करेगी. जिसमें प्रदेशभर के जिला प्रभारी और सह प्रभारी मौजूद रहेंगे. बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी. वहीं जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों को कई अहम जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं.
प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोविंदपुरा भोपाल में 5 और 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है. इच्छुक युवा अपने मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा आदि के साथ साक्षात्कार के लिए जा सकते हैं. आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, बीई (मैकेनिकल), आईटीआई तथा आयु 18 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है.
प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल (एमपी पीईबी) ने 5 जनवरी 2021 से प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस टेस्ट के जरिए राज्यभर के नर्सिंग कॉलेजों में योग्य छात्रों को बीएससी नर्सिंग में एडमिशन मिलेगा.
किसान आंदोलन का 41वां दिन
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं. आज प्रदर्शन का 41वां दिन है. किसान लगातार नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक यह कानून वापस नहीं हो जाते तब प्रदर्शन जारी रहेगा.
किसान आंदोलन का 41वां दिन एयर इंडिया के विनिवेश का दूसरा चरण
एयर इंडिया के विनिवेश का दूसरा चरण आज से शुरू होगा, जब बोली लगाने वालों के नामों की घोषणा की जाएगी. प्रक्रिया को दो चरणों में विभाजित किया गया है. पहले चरण में, बोली लगाने वालों की ओर से एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट (ईओआई) प्रस्तुत की गई है. अब पात्रता मानदंड और प्रारंभिक सूचना के आधार पर अन्य शर्तों के साथ इनका चयन किया जाएगा.
एयर इंडिया विनिवेश के दूसरे चरण प्रक्रिया भारतीय टीम सिडनी रवाना
भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी के लिए रवाना हुई है. भारत को सात जनवरी से आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलना है. टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के अलावा होटल के बाहर जाने से मना कर दिया है.
केरल में खुलेंगे सिनेमाघर
केरल में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए आज से सिनेमाघर खोल दिए जाएंगे. कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद संक्रमण को रोकने के लिए मार्च 2020 में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था. सिनेमाघरों में बैठने की क्षमता का 50 प्रतिशत हिस्सा ही भरा जाएगा.
केरल में खुलेंगे सिनेमाघर