भोपाल। भोपाल में पकड़े गए चार बांग्लादेशी आतंकवादियों के मामले में विषय में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस पूरे मामले की तह तक हमारी पुलिस पहुंच रही है. अभी ताजा अपडेट मिला है कि इनके तार पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं. वहीं से इनको फंडिंग होती थी. हमारी पुलिस पार्टी आज ही कोलकाता रवाना हो रही है. जहां तक भी इनके तार फैले हुए हैं, वहां तक हमारी पुलिस पहुंच कर कार्रवाई करेगी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी कुछ नए वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पेट्रोल बम बनाने की विधि को बताया गया है. जिहाद से संबंधित सामग्री के बारे में पहले से ही बता चुके हैं. इस पूरे मामले में स्थानीय स्तर पर दो लोग और मिले हैं, जो इनकी मदद कर रहे थे.
हमारी पुलिस हर प्रकार से सक्षम है
ढाका से 4 हजार रुपए देकर आतंकवादी हिंदुस्तान में प्रवेश कर रहे हैं, इस सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि देश में कुछ प्रांत ऐसे हैं, जिनको देश की चिंता करनी चाहिए और छोटी सोच को त्यागना चाहिए. साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर गृह मंत्री ने कहा कि साइबर मामले में हमारी पुलिस काफी एक्टिव है. नए उपकरणों से सुसज्जित है और मध्यप्रदेश में नए अपराधों पर भी हमारी पुलिस बारीकी से काम करती है.
द कश्मीर फाइल्स को कमलनाथ भी देखें
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रीमंडल आज शाम को द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए जाएंगे. गृह मंत्री ने कमलनाथ से भी निवेदन किया कि वह अपने विधायकों के साथ फिल्म देखने आएं, ताकि उन्हें सच्चाई पता चले. उस समय की वास्तविकता क्या है, सच से साक्षात्कार करें. उन्होंने कहा कि मैं हर साल वैष्णो देवी जाता हूं तो इस बार मै जम्मू में जाकर कश्मीर के लोगों के साथ इस फिल्म को देखूंगा. यदि सदन में कमलनाथ जी आएंगे तो उनसे व सभी लोगों से आग्रह करूंगा कि वह फिल्म देखने आएं और बता देंगे तो टिकट बुक करवा देंगे.