भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं है जो इससे प्रभावित ना हो. इससे बचाव के लिए मास्क पहनने और 2 गज की दूरी बनाने का संदेश दिया जा रहा है. इसके बाद भी नेता से लेकर मंत्रियों तक की लापरवाही की तस्वीरें देखने को मिलती रहती हैं, अब तो सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
दरअसल माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल के सदस्य अरविंद भदौरिया के संपर्क में आए हैं. हालांकि मंत्री अरविंद भदौरिया कैसे संक्रमित हुए इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि वह भिंड से संक्रमित हुए हैं. जहां स्वागत समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई थीं. अरविंद भदौरिया के पॉजिटिव आने के बाद भी सतर्कता नहीं बरती गई है, जिसका परिणाम है कि आज सीएम शिवराज सिंह भी इस महामारी से जूझ रहे हैं.
बता दें कि मंत्री अरविंद भदौरिया की 23 जुलाई की सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी माननीयों ने सतर्कता नहीं बरती. 23 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ न सिर्फ बैठक की, बल्कि डेढ़ दर्जन मंत्रियों के साथ वन टू वन चर्चा भी की है. चर्चा के दौरान भी कोरोना से बचाव के नियमों का ख्याल नहीं रखा गया. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री विश्वास सारंग, रामखेलावन पटेल, उषा ठाकुर, भरत सिंह कुशवाहा ने तो चर्चा के दौरान मास्क तक नहीं लगाया. यहां तक कि 24 जुलाई को बुलाई गई आत्मनिर्भर भारत के संबंध में बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस बैठक में बिना मास्क के ही दिखाई दिए.