मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, खुले में फेंकी जा रही है उपयोग की गई पीपीई किट

कोरोना महामारी से निपटने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन कटनी में इसके विपरीत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. जहां जिला अस्पताल के सामने डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा उपयोग की गई पीपीई किट को खुले में फेंका जा रही है.

district hospital
जिला अस्पताल

By

Published : Jun 2, 2020, 9:16 PM IST

कटनी। देश में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन कटनी में इसके विपरीत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. जिला हॉस्पिटल में बने कोरोना वार्ड में पदस्थ डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा उपयोग की गई पीपीई किट को खुले में फेंका जा रहा है.

जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सामने जहां खुली जगह में कचड़े के ढेर में यूज की गई पीपीई किट पड़ी हुई है. जबकि यहां सफाई कर्मी से लेकर सभी तरह के लोगों का आवागमन जारी रहता है. सड़क के किनारे पड़े कचड़े के ढेर में मवेशी हर वक्त मौजूद रहती हैं. जिसके चलते संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.

खास बात ये है कि, कटनी जिला चिकित्सालय परिसर में कुछ समय पूर्व हॉस्पिटल के वेस्ट मटेरियल को डिस्ट्रॉय करने के लिए मशीन भी लगाई गई थी. लेकिन इसके बावजदू इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि, खुले में फेंकी जा रही संक्रमित पीपीई किट से किसी को भी कोरोना का संक्रमण होता है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details