कटनी। देश में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन कटनी में इसके विपरीत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. जिला हॉस्पिटल में बने कोरोना वार्ड में पदस्थ डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा उपयोग की गई पीपीई किट को खुले में फेंका जा रहा है.
जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, खुले में फेंकी जा रही है उपयोग की गई पीपीई किट
कोरोना महामारी से निपटने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन कटनी में इसके विपरीत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. जहां जिला अस्पताल के सामने डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा उपयोग की गई पीपीई किट को खुले में फेंका जा रही है.
जिला अस्पताल
खास बात ये है कि, कटनी जिला चिकित्सालय परिसर में कुछ समय पूर्व हॉस्पिटल के वेस्ट मटेरियल को डिस्ट्रॉय करने के लिए मशीन भी लगाई गई थी. लेकिन इसके बावजदू इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि, खुले में फेंकी जा रही संक्रमित पीपीई किट से किसी को भी कोरोना का संक्रमण होता है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?