मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ATM में बड़ी लापरवाही, कैश बॉक्स में लॉक करना भूले बैंककर्मी - कैश बॉक्स को लॉक करना भूले कर्मचारी गए

राजधानी भोपाल के लखेरा पूरा क्षेत्र मे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. कर्मचारी कैश बॉक्स में पैसा जमा करने के बाद उसे लॉक करना भूल गए.

Big carelessness in ATM
ATM में बड़ी लापरवाही

By

Published : Feb 22, 2020, 2:12 AM IST

Updated : Feb 22, 2020, 2:21 AM IST

भोपाल| राजधानी में बैंकों के एटीएम में कई बार लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद भी बैंकों द्वारा ना तो सभी एटीएम में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की गई है और ना ही कैश बॉक्स में पैसे रखते समय सुरक्षा बढ़ती जा रही है. ताजा मामला राजधानी के लखेरा पूरा क्षेत्र स्थित एटीएम का है यहां भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में घोर लापरवाही बरती गई है.

कैश बॉक्स में लॉक करना भूले बैंककर्मी

बताया जा रहा है कि रोज की तरह बैंक कर्मचारी कैश बॉक्स में पैसा जमा करने के लिए आए थे लेकिन पैसा जमा करने के बाद कैशबॉक्स को लॉक करना भूल गए. आसपास के लोगों की जागरूकता की वजह से एक बड़ी घटना होने से बच गई क्योंकि लोगों ने तत्काल ही इस मामले की सूचना पास में बनी पुलिस चौकी में बैठे पुलिसकर्मियों को दे दी थी.

लखेरा पुरा निवासी ओसफ खान का कहना है कि लखेरा पुरा में बने एटीएम से पैसा निकालने के लिए गए थे इसी दौरान वहां का नजारा देखकर वे हक्के-बक्के रह गए, क्योंकि जिस एटीएम से उन्हें पैसा निकालना था उसका कैशबॉक्स पूरी तरह से खुला पड़ा था वहां पर मौजूद और भी लोग एटीएम की लाइन में खड़े थे जिन्हें पैसा निकालना था लेकिन ऐसी स्थिति में किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही थी कि एटीएम से छेड़छाड़ करें क्योंकि लाखों रुपए का क्या इस बॉक्स पूरी तरह से खुला पड़ा था.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

लखेरा पुरा के बीच बाजार में भारतीय स्टेट बैंक का यह एटीएम बना हुआ है. यही पास में ही एक पुलिस चौकी भी है एटीएम पर मौजूद जागरूक लोगों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस कर्मियों को देरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एटीएम का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने वहां लिखे संपर्क सूत्र नंबर पर फोन लगाकर सूचना देने का प्रयास किया लेकिन वह नंबर बंद आ रहा था इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक के अरेरा हिल्स स्थित कार्यालय पर संपर्क किया गया और इस पूरे मामले की सूचना दी गई तब कहीं 1 घंटे बाद बैंक के कर्मचारी एटीएम पर पहुंचे और कैश बॉक्स को लॉक किया तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

हो सकता था बड़ा मामला

लोगों का कहना है कि यदि किसी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति की नजर एटीएम के कैश बॉक्स पर पड़ जाती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी क्योंकि इस एटीएम में लाखों रुपए रखे हुए थे और पूरा कैशबॉक्स खुला हुआ था हालांकि बैंक के ने इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

Last Updated : Feb 22, 2020, 2:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details