भोपाल| राजधानी में बैंकों के एटीएम में कई बार लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद भी बैंकों द्वारा ना तो सभी एटीएम में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की गई है और ना ही कैश बॉक्स में पैसे रखते समय सुरक्षा बढ़ती जा रही है. ताजा मामला राजधानी के लखेरा पूरा क्षेत्र स्थित एटीएम का है यहां भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में घोर लापरवाही बरती गई है.
बताया जा रहा है कि रोज की तरह बैंक कर्मचारी कैश बॉक्स में पैसा जमा करने के लिए आए थे लेकिन पैसा जमा करने के बाद कैशबॉक्स को लॉक करना भूल गए. आसपास के लोगों की जागरूकता की वजह से एक बड़ी घटना होने से बच गई क्योंकि लोगों ने तत्काल ही इस मामले की सूचना पास में बनी पुलिस चौकी में बैठे पुलिसकर्मियों को दे दी थी.
लखेरा पुरा निवासी ओसफ खान का कहना है कि लखेरा पुरा में बने एटीएम से पैसा निकालने के लिए गए थे इसी दौरान वहां का नजारा देखकर वे हक्के-बक्के रह गए, क्योंकि जिस एटीएम से उन्हें पैसा निकालना था उसका कैशबॉक्स पूरी तरह से खुला पड़ा था वहां पर मौजूद और भी लोग एटीएम की लाइन में खड़े थे जिन्हें पैसा निकालना था लेकिन ऐसी स्थिति में किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही थी कि एटीएम से छेड़छाड़ करें क्योंकि लाखों रुपए का क्या इस बॉक्स पूरी तरह से खुला पड़ा था.