आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन आज
विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, आज सत्र का आखिरी दिन है, आज 21 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए हैं. बीते दिन एमपी रिकवरी बिल विधानसभा में पास हुआ था और अनुपूरक बजट पर चर्चा भी हुई थी.
2- एमपी में नाइट कर्फ्यू के बीच मनेगा क्रिसमस-न्यू ईयर, वैक्सीन का डबल डोज अनिवार्य
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से सचेत रहने की अपील करते हुए प्रदेश की जनता को संदेश (night curfew imposed in madhya pradesh) भी दिया. इसके साथ ही प्रदेश में रात ( night curfew will remain from 11-pm-to-5-am) बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (night curfew will remain in mp) लगाने का एलान भी किया है.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- Corona Case in MP: 24 घंटे में 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, ओमीक्रोन का बना भय
24 घंटे में बुधवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज (corona case in mp) मिले हैं. आज 9-9 मरीज इंदौर और भोपाल में मिले है. वहीं उज्जैन में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.03% हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.
2 - एमपी में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, ताली और थाली बजाकर किया सरकार का विरोध
इंदौर। प्रदेश भर में नीट काउंसलिंग की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों द्वारा प्रदर्शन और हड़ताल की जा रही है. इंदौर में भी तीन दिनों से लगातार डॉक्टर विरोध प्रदर्शन करते हुए हड़ताल पर बैठे हुए हैं (third day of junior doctors strike in indore). इसी दौरान जेडीए ने सरकार के खिलाफ ताली और थाली बजाकर सरकार प्रदर्शन किया.पढ़ें पूरी खबर.
3 - इंटरनेशनल क्रिकेटर रिज़वान का दर्द: 2 साल 3 IAS और 8 आवदेन, फिर भी नही मिली व्हील चेयर
छतरपुर के रिज़वान क्रिकेट के ऐसे खिलाड़ी हैं जो व्हीलचेयर पर बैठकर चौके छक्के लगाते हैं. दुनिया में देश को रिप्रजेंट करते हैं. भारत के लिए कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. लेकिन एक अदद व्हीलचेयर के लिए पिछले 2 साल से अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटकर थक चुके हैं. 29 साल के रिज़वान दिव्यांग हैं, उन्हें बस एक स्पोर्ट्स व्हीलचेयर चाहिए जिसके लिए 2 साल में 8 बार आवदेन के बावजूद सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगा. पढ़ें पूरी खबर.
4- व्यापमं घोटाले का भंडाफोड करने वाले RTI activist आशीष चतुर्वेदी को जान से मारने की धमकी, किडनैपिंग की भी हुई कोशिश
RTI activist और मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी (rti activist ashish chaturvedi)को कुछ बदमाशों ने (Kidnaping in gwalior)किडनेप (threatening to kill rti activist) करने की कोशिश की गई. पढ़ें पूरी खबर.
5 - लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट : सीएम चन्नी ने जताई फिदायीन हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
लुधियाना कोर्ट में धमाका हुआ. इस हादसे में एक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. वहीं, एनआईए और एनएसजी की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. पढ़ें पूरी खबर.
6 - सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय और उनकी पत्नी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
गुना जिला न्यायालय ने धोखाधड़ी के मामले में सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय (Subrata Roy) और उनकी पत्नी समेत 5 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.