आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- MP Winter session 2021: आज से शुरू हो रहा है विधानसभा का शीतकालीन सत्र, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Madhya Pradesh Legislative Assembly Winter session 2021) आज से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में विपक्ष प्रदेश में खाद की कमी, गांवों में अघोषित कटौती, कानून व्यवस्था, आदिवासियों पर अत्याचार, महंगाई और रोजगार जैसे मुद्दा को लेकर सरकार को घेरेगा. पढ़ें पूरी खबर.
2-आज OBC आरक्षण पर सदन में हंगामे के आसार ! कमलनाथ बोले-जनता से झूठ बोलती है बीजेपी
आज से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. कांग्रेस ने कहा है कि वो ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को सदन में उठाएगी. पूर्व सीएम कमलनाथ ने (obc matter supreme court congress bjp)कहा कि बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है. (kamalnath targets bjp government on obc reservation) पढ़ें पूरी खबर.
3 - चुनाव सुधार संबंधी विधेयक सोमवार को लोकसभा में होगा पेश, वोटर आईडी को आधार से जोड़ने की तैयारी
सोमवार को सरकार चुनाव सुधार संबंधी विधेयक लोकसभा में पेश करेगी. विधेयक के मसौदे में कहा गया है कि मतदाता सूची में दोहराव और फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदाता कार्ड और सूची को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- MP Winter session 2021: प्रश्नकाल में नई व्यवस्था होगी लागू, ज्यादा विधायक पूछ सकेंगे सवाल
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल के दौरान नई व्यवस्था लागू की जाएगी. इसका निर्णय विधानसभा की सर्वदलीय बैठक में हुआ है. विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम का कहना है कि पुरानी व्यवस्था से प्रश्नकाल में समय की कमी होती थी. इस व्यवस्था से प्रश्नकाल में समय की बचत होगी. अधिक विधायक अपने प्रश्न पूछ पाएंगे. पढे़ं पूरी खबर.
2- भारत में फैल रहे अर्बन नक्सलवाद के पीछे पाकिस्तान जिम्मेदार- कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भारत में सोशल मीडिया के जरिए फैलते अर्बन नक्सलवाद को पाकिस्तान प्रायोजित बताया है. (Pakistan Responsible Behind Urban Naxalism) रविवार को इंदौर में पार्टी की नगर इकाई के प्रशिक्षण वर्ग के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, सोशल मीडिया पर हिंदू समाज को तोड़ने की साजिश चल रही है. जिसका कहीं ना कहीं स्त्रोत पाकिस्तान ही है. पढ़ें पूरी खबर.
3- MP Corona Update: 24 घंटे में मध्य प्रदेश में 15 नए कोरोना संक्रमित, इंदौर में सबसे ज्यादा 6 मरीज मिले
MP corona update : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बीते कुछ दिनों में बढ़े हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 15 नए मरीज मिले हैं (15 corona positive cases in 24 hours in MP). जिनमें सबसे अधिक 6 केस इंदौर में मिले. जबकि भोपाल से 5 मरीज, सागर से 3 और सिवनी में 1 नए केस की पुष्टि हुई है. पढ़ें पूरी खबर.
4-New Year Party के लिए बच्चों के डायपर में MDMA की तस्करी, पूर्व एयर होस्टेस गिरफ्तार, इंदौर में खपाया 2 किलो ड्रग्स
इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक कार्रवाई करते हुए मुंबई की एक युवती को 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. युवती 31 दिसंबर की पार्टी के लिए तस्करों को एमडीएमए ड्रग्स की डिलीवरी करने आई थी. पुलिस ने युवती से बच्चों के डायपर में छिपी करीब 10 लाख रुपए की कीमत का 100 ग्राम एमडीएमए जब्त किया है. (Drug Trafficking in Baby Diapers) पढ़ें पूरी खबर.