मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Facebook बदल सकता है अपना नाम, 28 अक्टूबर को बड़े बदलाव की चर्चा - उपचुनाव में टूटती भाषा की मर्यादा

big breaking
बिग ब्रेकिंग

By

Published : Oct 20, 2021, 6:40 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 2:17 PM IST

13:56 October 20

Facebook बदल सकता है अपना नाम, 28 अक्टूबर को बड़े बदलाव की चर्चा

फेसबुक बदल सकता है अपना नाम

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक बदल सकता है अपना नाम. ऐसी चर्चा जोरों पर है कि मार्क जुकरबर्ग 'नेक्स्ट बिग प्लान' पर काम कर रहे हैं. अगले हफ्ते इसकी औपचारिक घोषणा भी हो सकती है. ये रीब्रांडिंग के तहत लिया जाने वाला कदम हो सकता है. कंपनी की वार्षिक कनेक्ट कॉन्फ्रेंस 28 अक्टूबर को है.  

  • क्या हो सकता है नया नाम?

फिलहाल इस बारे में कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं है कि कंपनी का नया नाम क्या होगा. ये सीक्रेट है और फेसबुक के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी भनक नहीं है. फिलहास फेसबुक वर्चुअल रियलिटी पर काम कर रही है.

  • गूगल ने भी बदला था नाम

रीब्रांडिंग करने वालो में Facebook पहला नहीं है. Google ने भी ऐसा किया था. सर्च इंजन Google ने 2015 में Alphabet Inc. की शुरुआत की. फिलहाल ये इसकी होल्डिंग कंपनी है. 

11:05 October 20

बीजेपी का वाल्मीकि प्रेम या वोट बैंक की राजनीति

  • भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने वाल्मीकि जयंती पर दी बधाई
  • वाल्मीकि की दिशा-दर्शन में आगे बढ़ने का काम करेगी बीजेपी
  • चुनावी समय ही नहीं हर वर्ष बीजेपी मनाती है वाल्मीकि जयंती
  • वाल्मीकि जयंती पर पूरे प्रदेश में हो रहा आयोजः वीडी शर्मा
  • कमलनाथ के ट्वीट पर बोले वीडी शर्मा
  • कमलनाथ की आवाज और झूठ को कौन मानेगा
  • कमलनाथ बोलते रहें उनकी कोई नहीं सुनेगा
  • सचिन पायलट के एमपी दौरे पर बोले वीडी शर्मा
  • सचिन पायलट का मोस्ट वेलकम है: वीडी शर्मा

11:00 October 20

21 अक्टूबर से ओह माय गॉड-2 की शूटिंग, अक्षय कुमार का 17 दिन का शेड्यूल जारी

बाबा महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन और प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 21 अक्टूबर से ओह माय गॉड-2 फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, शहर में 17 दिन का शेड्यूल तय, अक्षय कुमार महाकाल मंदिर सहित रामघाट और अन्य जगहों पर नजर आएंगे.

09:59 October 20

निवाड़ी के लडवारी खास गांव में खेत पर सो रहे दो किसानों की हत्या

निवाड़ी। खेत पर सो रहे 2 किसानों की अलग-अलग स्थानों पर गला रेत कर हत्या, सूचना मिलते ही एसडीओपी संतोष पटेल एवं थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लडवारी खास गांव की घटना.

08:17 October 20

बीजेपी से कैसे सुरक्षित होंगी बेटिया?

बेशर्म बीजेपी! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह रैगांव की भाजपा प्रत्याशी को छेड़ रहे हैं. शिवराज जी, बीजेपी से कैसे सुरक्षित होगी बेटिया?, प्रदेश कांग्रेस ने तंज कसते हुए वीडियो पोस्ट कर ये कैप्शन दिया है.

06:26 October 20

उपचुनाव में टूटती भाषा की मर्यादा, उड़ रही नियमों की धज्जियां

भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग होना है, दोनों दलों के नेता इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. जीत के लिए रोजाना भाषाई चीर-हरण तो हो ही रहा है, कायदे-कानून भी रौंदे जा रहे हैं, अलीराजपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, मुस्लिम समाज के लोगों को ईद मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दे रहे हैं, इस दौरान वे भीड़ से घिरे हैं और मास्क भी नहीं लगाए हैं, जबकि लोगों से हाथ भी मिला रहे हैं.

Last Updated : Oct 20, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details