मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Breaking Live: एमपी में कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट! 8 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता - विधानसभा उपचुनाव 2021

big breaking
बिग ब्रेकिंग

By

Published : Oct 21, 2021, 6:35 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 1:07 PM IST

10:56 October 21

एमपी में कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट! 8 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को मिला दीपावली का तोहफा, सरकार ने बढ़ाया आठ फीसदी महंगाई भत्ता.

10:54 October 21

भिंड में फिर विमान हादसा: भारौली के पास खेत में गिरा सेना का विमान

  • भिंड में फिर मिराज विमान हादसे का शिकार
  • भारौली के पास खेत में गिरा सेना का विमान
  • पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद, राहत कार्य जारी
  • दो साल पहले भी भिंड के गोहद में गिरा था एयरफोर्स का विमान

09:20 October 21

काली कमाई का मिला भंडार! पूर्व जनपद पंचायत CEO के घर EOW का छापा

  • जबलपुर। ईओडब्ल्यू की एक साथ तीन स्थानों पर छापा
  • जनपद पंचायत से रिटायर्ड CEO नागेंद्र यादव के घर छापा
  • 85 लाख रुपए की मिली आय से अधिक संपति
  • नागेंद्र के जबलपुर-मण्डला और भोपाल आवास पर छापा
  • नौकरी में कमाए 11 लाख, सम्पति है 97 लाख रुपए

08:02 October 21

जोबट के युवाओं का पलटवार, पूछा- क्यों किया था बेरोजगारों पर वार ?

जोबट के युवाओं ने किया पलटवार, पूछा- क्यों किया था बेरोजगारों पर वार? भोपाल में शिवराज सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज का बदला जोबट के युवा बीजेपी के मंत्री और सांसद को खदेड़कर ले रहे हैं. बहुत सहा अत्याचार, अबकी बार पलटवार. एक वीडियो प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें स्थानीय युवा बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे हैं.

07:22 October 21

ये जो महंगाई की मार है, ये शिवराज सरकार का उपहार है: कांग्रेस

ये जो महंगाई की मार है, ये शिवराज सरकार का उपहार है. ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए प्रदेश कांग्रेस ने महंगाई पर तंज कसते हुए ये कैप्शन दिया है.

06:21 October 21

जो गरीबों का राशन खाएगा, जेल भेजा जाएगा: शिवराज सिंह

1 रुपये किलो गेंहू, चावल, नमक खिला रहे हैं, एक शिकायत हुई है, किसी ने मुझे आवेदन दिया है कि 2 महीने से राशन नहीं मिला. हथकड़ी लगाकर जेल भिजवा दीजिए. कोई भी हो जो गरीबों का राशन खाएगा, जेल भेजा जाएगा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बुधवार को ये बातें कही थी.

Last Updated : Oct 21, 2021, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details