मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Breaking Live: मध्यप्रदेश ने प्रथम डोज़ के वैक्सीनेशन के 2 करोड़ की संख्या को पार कर लिया है- शिवराज सिंह

Big breaking news
ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Jun 28, 2021, 7:32 AM IST

Updated : Jun 28, 2021, 5:53 PM IST

17:45 June 28

मध्यप्रदेश ने प्रथम डोज़ के वैक्सीनेशन के 2 करोड़ की संख्या को पार कर लिया है- शिवराज सिंह

  • कोविड-19 से मुक्ति की दिशा में मध्यप्रदेश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है
  • प्रदेश ने प्रथम डोज़ के वैक्सीनेशन के 2 करोड़ की संख्या को पार कर लिया है

13:19 June 28

एमपी में एक जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल, तीसरी लहर की संभावना पर पलटा फैसला

  • भोपाल। स्कूल खोलने के निर्णय संबंधी चर्चा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अन्य मुख्यमंत्री से करेंगे
  • मुख्यमंत्री स्कूल शिक्षा से सम्बंधित केंद्रीय मंत्रियों से भी स्कूल खोलने पर करेंगे चर्चा
  • सबसे सलाह करने के बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा
  • अधिकारी विशेषज्ञों से चर्चा की जाएगी, प्रदेश में एक जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे
  • संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए लिया गया निर्णयः मुख्यमंत्री

12:34 June 28

AICC Legal Department के अध्यक्ष पद से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का इस्तीफा

  • राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का AICC Legal Department के चेयरमेन पद से इस्तीफा
  • पांच साल के सफल कार्यकाल का दिया ब्यौरा, नए लोगों को मौका दिया जाने का दिया सुझाव
  • कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा धन्यवाद पत्र

12:07 June 28

बीजेपी सांसद ने मास्क नहीं लगाने वाले श्रद्धालुओं के छुए पैर, हाथ जोड़ की ये अपील

उज्जैन। बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन करने पंहुचे बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने मास्क नहीं लगाने वाले श्रद्धालुओं के बीच सड़क पैर छूकर मास्क लगाने की गुजारिश की. हाथ जोड़ मास्क लगाने के लिए मनाया.

12:00 June 28

एमपी में अब तक दो करोड़ लोगों का टीकाकरण

  • भोपाल। एमपी में अब तक दो करोड़ लोगों का टीकाकरण
  • टीके की दूसरी डोज लगवाने में तेजी लाएगी राज्य सरकार
  • दूसरी डोज के लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिलेगी प्राथमिकता
  • प्रथम सत्र की बैठक में समूह एवं संबंधित मंत्री उपस्थित रहे
  • मंत्रालय में टीकाकरण समूह की चल रही है बैठक

11:14 June 28

भीकनगांव जनपद सीईओ राजेश बाहेती ने घर में लगाई फांसी

खरगोन जिले के भीकनगांव जनपद सीईओ राजेश बाहेती ने अपने आवास पर अज्ञात कारणों फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

10:01 June 28

जिनकी जेब से 4 लाख करोड़ निकाल रही, उन्हें कुछ वापस क्यों नहीं कर सकती केंद्र सरकार: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, लिखा- पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर केंद्र सरकार चार लाख करोड़ रुपए बना रही है, जिसे उन लोगों की जेब से निकाला है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है, इसलिए मुझे समझ में नहीं आता कि सरकार कुछ पैसे वापस उनकी जेब में क्यों नहीं डाल सकती.

09:35 June 28

सीएम शिवराज के सामने आज प्रजेंटेशन देंगे सभी मंत्री समूह

  • भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आज की व्यस्तताएं
  • कोरोना काल में विभिन्न विषयों पर बने मंत्री समूह का प्रेजेंटेशन
  • प्रातः 11 बजे से मंत्री समूहों का प्रस्तुतीकरण क्रमशः
  • टीकाकरण के कार्य को समय-सीमा के अंदर पूरा करने का लक्ष्य
  • सभी शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों तथा प्रशिक्षण के संचालन
  • मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी
  • शासकीय एवं निजी अस्पतालों के सुनियोजित प्रबंधन एवं समस्त आवश्यक सुविधाओं एवं संसाधनों की उपलब्धता
  • कोरोना कर्फ्यू को सुनियोजित रूप से चरणबद्ध प्रकिया के अनुसार समाप्त किया जाना
  • जन जागरूकता एवं आवश्यक प्रचार-प्रसार
  • दोपहर- ब्लैक फंगस की दवा एम्फोरेवा B का जबलपुर में उत्पादन शुरू (वीसी द्वारा)
  • शाम 4 बजे- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप अंतर्गत गठित मंत्री समूहों का प्रस्तुतीकरण
  • शिक्षा समूह
  • अधोसरंचना समूह
  • लोक स्वास्थ्य समूह

08:07 June 28

बाबा महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर के गेट पर भाजपाइयों ने काटा बवाल

  • उज्जैन। बाबा महाकाल के दर्शन से पहले मंदिर के गेट नंबर 4 पर बवाल
  • सुरक्षा गार्ड से भिड़े भाजपा के छुटभैये नेता, कर्मचारियों से की अभद्रता
  • महाकाल मंदिर में व्यवस्थाओं की पोल खोलता वीडियो वायरल
  • बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के प्रवेश नहीं कर पाने पर बवाल
  • मास्क-सामाजिक दूरी व अन्य कोविड गाइडलाइन का कितना पालन
  • मंदिर पहुंचेंगे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव व अन्य नेता- VIP के भी पहुंचने की संभावना
  • कुछ श्रद्धालु वैक्सीन सर्टिफिकेट लाना भूले, कहा- नहीं चल पाया गाइड लाइन का पता

07:15 June 28

सीएम शिवराज सिंह जनता को 'मामू' बना रहे?

  • राजधानी भोपाल के एक गांव में 50 साल पुराने 100 से अधिक पेड़ काटने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा- मामू भोपाल में पौधे लगा कर नौटंकी कर रहे हैं और जंगल कट रहा है.
  • एक और ट्वीट में उन्होंने मीडिया का हवाला देते हुए लिखा- 7 Months Of Farmers Protest: कैसे खेती बचाओ से लोकतंत्र बचाओ तक पहुंचा किसान आंदोलन.
Last Updated : Jun 28, 2021, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details