11 लाख रुपए घूस लेते कैमरे में कैद औद्योगिक विकास निगम के प्रभारी संचालक - मै हूं डॉन
11:23 June 03
औद्योगिक विकास निगम के प्रभारी संचालक का 11 लाख रुपए घूस लेते वीडियो वायरल
रीवा। औद्योगिक विकास निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ प्रभारी संचालक एपी सिंह का 1100000 (11 लाख) रुपए घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है, संचालक ने धर्माल एंड कंपनी को दिए गए औद्योगिक कार्यों के बदले बतौर कमीशन ठेकेदार से डिमांड की थी, हरियाणा की कंपनी रीवा के गुढ़ और सिंगरौली के बैढ़न में औद्योगिक कार्य करा रही है, जिसके एवज में संचालक एपी सिंह ने 11 लाख रुपए घूस की डिमांड की थी, जिसके बाद ठेकेदार की ओर से 11 लाख रुपये कैश संचालक को जब दिया जा रहा है, उसी वक्त किसी ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.
07:36 June 03
मै हूं डॉन... मुझे पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
- ग्वालियर। खुद को 'डॉन' बताने बाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा
- लॉकडाउन में एक ही दिन में दो हत्या करने के बाद से था फरार
- आरोपी राकेश बाल्मीकि पर 20 से अधिक मामले हैं दर्ज
- दो हत्या करने के बाद पुलिस को दिया था चैलेंज
- मैं डॉन हूं... मुझे पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.