- भोपाल। उपचुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक
- प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे बीजेपी कार्यालय
- तीन विधानसभा सीट एक लोकसभा सीट है रिक्त
- नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर भी होगी चर्चा
- राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री होंगे बैठक में शामिल
- सीएम शिवराज सिंह भी बैठक में होंगे शामिल
- पदाधिकारी पहुंचने लगे हैं बीजेपी कार्यालय
- प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मंत्री तुलसीराम सिलावट, ललिता यादव, भगवानदास सबनानी सहित कई पदाधिकारी पहुंचे दफ्तर
Breaking Live: उपचुनाव को लेकर बीजेपी दफ्तर में बड़ी बैठक - उज्जैन में आतंकी अलर्ट
11:26 July 25
उपचुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक
10:30 July 25
देश में 24 घंटे में 39,742 कोरोना संक्रमित, 535 मरीजों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,742 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है, जबकि 39,972 मरीज ठीक हुए हैं और 535 मरीजों की मौत हुई है.
- कुल एक्टविट मरीज: 4,08,212
- कुल ठीक हुए मरीज: 3,05,43,138
- मृत मरीजों की संख्या: 4,20,551
- कुल टीकाकरण: 43,31,50,864
10:12 July 25
बसपा विधायक रामबाई के पति को शिफ्ट किया गया सेंट्रल जेल
दमोह। पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह परिहार को हटा उप जेल से जबलपुर सेंट्रल जेल किया गया स्थानांतरित
देवेंद्र चौरसिया के पुत्र सोमेश चौरसिया की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिया था स्थानांतरण का आदेश
हटा एडीजे ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में कार्रवाई को प्रभावित करने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट को कराया था अवगत
08:19 July 25
ऑक्सीजन की कमी लाखों जान ले गई, सरकार राज्यसभा में झूठा बयान दे गई- कांग्रेस
ऑक्सीजन की कमी लाखों जान ले गई, सरकार राज्यसभा में झूठा बयान दे गई. 'शर्म करो बेशर्मों', ये बातें एक वीडियो जारी करते हुए एमपी कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखी है.
07:14 July 25
आतंकियों के निशाने पर महाकाल मंदिर! आईबी की टीम ने संदिग्ध को दबोचा
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आतंकी गतिविधियों के इनपुट मिलने पर महाकाल मंदिर पंहुची दिल्ली और लखनऊ से इंटेलिजेंट की टीम, टीम ने निरीक्षण के दौरान महाकाल मंदिर की रेकी कर रहे एक संदिग्ध को पकड़ा है. संदिग्ध आरोपी मंदिर के साथ ही आईबी टीम की भी फोटोग्राफी कर रहा था, शक होने पर आईबी और महाकाल मंदिर के होमगार्ड के जवानों ने उसे पकड़ा और पूछताछ के बाद छोड़ दिया था, महाकाल थाना पुलिस ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया है.
06:41 July 25
दाढ़ी में जासूसी है लोकतंत्र में मायूसी है- कांग्रेस
मध्यप्रदेश में सत्ता की आस देख रही कांग्रेस जमीन से ज्यादा वर्चुअल ही एक्टिव दिख रही है, जबकि अभी विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए तमाम मुद्दे हैं, जिसमें महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. कोरोना महामारी के दौरान चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं और कोरोना मृतकों और उनके परिजनों को मदद मुहैया कराने की सरकार की नाकामी भी विपक्ष के लिए बड़ा मुद्दा है. हालांकि, पेगासस स्पाइवेयर के जरिये भारतीयों की जासूसी कराने के दावों के बाद कांग्रेस अक्रामक हो गई है. प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा- महंगे डीजल-पेट्रोल का असर, खाद्य सामग्री और दवाइयां 50% तक महंगी. जनता का तेल निकालकर अपना खजाना भरने वाले मोदी और शिवराज की अप्सरा महंगाई के कारण अब खाद्य सामग्री और दवा जैसी जरूरी चीजें 50% तक महंगी हो रही हैं. रुला लेते हैं सब को जी भर के, तब कहीं खुश वो जरा होते हैं.
कोरोना की तीसरी लहर की आहट, पैरेंट्स करें ऐसा तो लाडलों को छू भी नहीं पाएगा वायरस
वहीं मीडिया रिपोर्ट के हवाले से एक और रिट्वीट करते हुए लिखा- शिवराज के 17 साल का कुशासन, बड़वानी में गर्भवती महिला को लादकर 8 किमी दूर अस्पताल पहुंचे परिजन. शिवराज जी, जब जनता हटाती है, तो खरीद-खरोख्त से आते हो, मध्यप्रदेश की बदहाली पर, बिल्कुल नहीं लजाते हो. 'शवराज का जंगलराज'.