मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं. बार-बार परीक्षा की तारीखें बढ़ने का जूनियर डॉक्टर्स ने विरोध किया है. पांचवी बार परीक्षा की तारीख बढ़ाने से गुस्साएं जूनियर डॉक्टर. मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहे विवाद के चलते बार-बार पोस्ट ग्रेजुएट थर्ड ईयर की परीक्षा की तारीख बढ़ाई जा रही है. इस मामले में जूनियर डॉक्टर्स ने हाईकोर्ट जाने की चेतावनी भी दी है.
Breaking Live: जबलपुर: प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर फिर कर सकते हैं आंदोलन - Tokyo Olympics 2020
![Breaking Live: जबलपुर: प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर फिर कर सकते हैं आंदोलन big breaking](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12555008-thumbnail-3x2-breaking.jpg)
18:22 July 24
परीक्षा डेट बढ़ने के विरोध में कर सकते हैं आंदोलन
15:47 July 24
मुरैना में फायरिंग में पिता-पुत्र की मौत
मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के क्वारी गांव में जमीन विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है, फायरिंग में पिता और पुत्र की मौत हो गई है. घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 2 पार्टियां रवाना की गई है
12:51 July 24
ASI का सर्वे पूरा! बक्सवाहा में मिले प्राचीन मानव सभ्यता की रॉक पेंटिंग्स
- जबलपुर। बक्स्वाहा के जंगलों में ASI का सर्वे पूरा
- आर्कियोलॉजिक सर्वे ऑफ इंडिया ने तैयार की रिपोर्ट
- बक्सवाहा में मिलीं तीन बड़ी रॉक पेंटिंग्स
- बक्स्वाहा में प्राचीन मानव सभ्यता को दर्शाने वाली पेंटिंग्स मिली
- बक्स्वाहा के पास गांवों में मिली पुरातात्विक महत्व की मूर्तियां
- ASI ने भोपाल सर्किल और याचिकाकर्ता को सौंपी रिपोर्ट की कॉपी
- याचिकाकर्ता की रॉक पेंटिंग्स सहेजने बक्स्वाहा में खनन रोकने की थी मांग
- बक्सवाहा के जंगल में स्वीकृत की गई है हीरा खदान
12:04 July 24
टोक्यो ओलंपिक में भारत को मिला पहला सिल्वर मेडल
मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन महिला 49 किग्रा वर्ग में रजत जीता.
11:30 July 24
मंत्रियों से मिलने पहुंचा एमपी अधिकारी संयुक्त मोर्चे का प्रतिनिधिमंडल
- भोपाल। मंत्री से मिलने पहुंचा MP अधिकारी सयुंक्त मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल
- वेतनवृद्धि, डीए और पदोन्नति की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चे ने दी चेतावनी
- सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के बंगले पर पहुंच दिये ज्ञापन
- प्रदेश अधिकारी संयुक्त मोर्चे ने सरकार से संवाद करने की पहल की
- मांग पूरी नहीं होने पर मोर्चा 29 जुलाई को लेगा सामूहिक अवकाश
- अरविंद भदौरिया ने सीएम के सामने बात रखने का दिया आश्वासन
11:05 July 24
शूटर सौरभ चौधरी ने क्वालिफिकेशन राउंड में पहला स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया
टोक्यो ओलंपिक 2020 के दूसरे दिन शूटिंग में भारतीय शूटर सौरभ चौधरी ने क्वालिफिकेशन राउंड में पहला स्थान हासिल कर पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया.
09:18 July 24
देश में 24 घंटे में कोरोना के 39,097 नए मरीज मिले, 546 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 39,097 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 35,087 मरीज ठीक हुए हैं और 546 मौतें दर्ज की गई हैं.
- कुल मरीज: 3,13,32,159
- ठीक हुए मरीज: 3,05,03,166
- एक्टिव मरीज: 4,08,977
- मृतकों की संख्या: 4,20,016
- कुल टीकाकरण: 42,78,82,261
09:00 July 24
पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया, हरमनप्रीत ने दो गोल दागे
टोक्यो ओलंपिक 2020 के दूसरे दिन पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया, हरमनप्रीत ने दो गोल दागे.
08:14 July 24
Tokyo Olympics 2020, Day 2: अपूर्वी और इलावनिल 10 मीटर एयर राइफल के मेडल राउंड से बाहर
टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन महिला 10 मीटर एयर राइफल का मेडल राउंड खेला गया, इसमें भारत की ओर से प्रतिस्पर्धा करने पहुंची विश्व रिकॉर्ड होल्डर अपूर्वीं चंदेला और इलावेनिल वलारिवान मेडल राउंड में नहीं पहुंच सकी.
06:44 July 24
शिवराज सरकार सच छिपाती है, खबरें हकीकत बताती है: कांग्रेस
भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्ता की आस देख रही कांग्रेस जमीन से ज्यादा वर्चुअल ही एक्टिव दिख रही है, जबकि अभी विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए तमाम मुद्दे हैं, जिसमें महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. कोरोना महामारी के दौरान चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं और कोरोना मृतकों और उनके परिजनों को मदद मुहैया कराने की सरकार की नाकामी भी विपक्ष के लिए बड़ा मुद्दा है. वहीं विपक्ष सिर्फ ट्विटर पर चूं-चूं करता दिख रहा है. हालांकि, पेगासस का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस सड़क से सदन तक एक्टिव है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. एमपी कांग्रेस ने अखबारों की कटिंग शेयर करते हुए लिखा- सरकार सच छिपाती है, खबरें हकीकत बताती है.