मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Breaking Live: जबलपुर में एयरफोर्स रिक्रूटमेंट परीक्षा में पकड़े गए फर्जी कर्मचारी - पीएम केयर फंड से दो दो लाख की मदद

big breaking
ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Jul 17, 2021, 7:26 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 5:31 PM IST

17:27 July 17

एयरफोर्स रिक्रूटमेंट परीक्षा के दौरान पकड़े गए फर्जी कर्मचारी

जबलपुर में एयरफोर्स रिक्रूटमेंट परीक्षा में फर्जी कर्मचारी पकड़े गए हैं. कर्मचारियों पर फर्जी आधार कार्ड लगाकर ऑनलाइन परीक्षा के इन्वेजिलेटर्स बनने का आरोप है. एयरफोर्स के लिए ऑनलाइन परीक्षा करवा रही ऑरलैंडो कम्पनी ने कर्मचारियों का फर्जीवाड़ा पकड़ा था. तिलवाराघाट थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

16:10 July 17

सागर में बड़ा हादसा टला

ट्रेनी विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा

विमान उड़ा रही महिला पायलट सुरक्षित

15:22 July 17

दो भाईयों पर किया गया जानलेवा हमला

ग्वालियर के करहिया थाना क्षेत्र के ईंटमा गांव में अवैध संबंधों के शक में दो भाईयों पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है. हमले का आरोप गांव के ही मेजर सिंह सरदार पर लगा है. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है.

12:01 July 17

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है, रिकवरी रेट बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ राज्यों को नासीहत दी है कि हमारे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में केस बढ़ सकते हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, मास्क, सामाजिक दूरी और वैक्सीनेशन जरूरी है.

10:41 July 17

गंजबासौदा हादसा: मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी-15 लाख मुआवजा मिलेः कमलनाथ

विदिशा जिले के गंजबासौदा थाना क्षेत्र के लाल पठार गांव में कुआं धंसने से हुए हादसे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य सरकार से मांग की है कि- प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 15 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए, जबकि घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए. जांच में पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को शामिल किया जाय.

10:28 July 17

भारतीय शूटर दल पहुंचा टोक्यो, कोविड जांच के लिए भेजे गए सैंपल

टोक्यो ओलंपिक 2021 में भाग लेने टोक्यो पहुंचे भारतीय शूटर दल का कोविड परीक्षण के लिए नमूने लिए गए हैं. रिपोर्ट आने का इंतजार है.

09:02 July 17

संसद के मानसून सत्र से पहले नायडू ने बुलाई बैठक

दिल्ली। 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू आज सदन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

07:50 July 17

शिवराज मोदी की लूट जारी है, जनता बीच में पिसती बेचारी है: कांग्रेस

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार पर तंज कसते हुए एक कार्टून ट्विटर पर पोस्ट किया है, साथ ही लिखा है- शिवराज मोदी की लूट जारी है, जनता बीच में पिसती बेचारी है.

07:07 July 17

सबसे आखिर में मिला रवि का शव, जिसे बचाने में गई 11 की जान

विदिशा जिले के गंजबासौदा हादसे के मृतकों के परिजनों को पीएम केयर फंड से दो-दो लाख रुपए की मदद दी जाएगी, इससे पहले राज्य सरकार की ओर से पांच-पांच लाख के चेक दिए गए थे. 30 घंटे तक चला रेस्क्यू देर रात खत्म हो गया. कुएं के मलबे में दबे सभी 11 शवों को बाहर निकाल लिया गया है. गंजबासौदा थाना क्षेत्र के लाल पठार गांव में गुरुवार की शाम कुआं धंसने से करीब 40 लोग मलबे में दब गए थे, जिसमें से बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. कुएं में सबसे पहले गिरे 13 साल के रवि का शव सबसे आखिरी में मिला है, जिसे बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ था. इस हादसे में एक पिता-पुत्र समेत 11 लोगों की मौत हुई है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details