आज शाम को 6:00 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोविड-19 की तीसरी लहर के नियंत्रण के संबंध में जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को संबोधित करेंगे.
Breaking Live: शाम छह बजे कोरोना की तीसरी लहर के नियंत्रण संबंधी मुख्यमंत्री का संबोधन - dewas murder case
13:08 July 05
शाम छह बजे कोरोना की तीसरी लहर के नियंत्रण संबंधी मुख्यमंत्री का संबोधन
11:46 July 05
नेमावर हत्याकांड के पीड़ितों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
- देवास। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नेमावर पहुंचे
- नेमावर में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात
- एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हुई थी हत्या
11:40 July 05
अब 'सत्यनारायण' पर सत्यानाश! हिंदू देवी-देवताओं को टारगेट करने से बचें फिल्म निर्माता: HM
- भोपाल। सत्यनारायण की कथा फिल्म पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए निर्देश
- गृह मंत्री ने कहा- पुलिस महानिदेशक को जांच कराने के दिए जा रहे हैं निर्देश
- जांच के बाद सुनिश्चित की जाएगी कार्रवाई- नरोत्तम मिश्रा
- ऐसे फिल्म निर्माताओं से अनुरोध है कि अच्छा होगा कि वे हिंदू देवी-देवताओं को साफ्ट टारगेट ना बनाएं
10:21 July 05
अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर सिंधिया ने शुरू की नगर यात्रा
मंदसौर। राज्ससभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंदसौर स्थित अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर नगर दौरे की शुरुआत की. सिंधिया संघ कार्यालय, भाजपा कार्यालय सहित कोरोना से मृत मरीजों के घर पहुंच परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. इसके बाद सिंधिया जावरा रतलाम के लिऐ रवाना होंगे.
09:50 July 05
नर्स एसोसिएशन की हड़ताल पर आज होगा फैसला
- भोपाल। नर्स एसोसिएशन की हड़ताल पर आज होगा फैसला
- नर्सेस-चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की होगी मुलाकात
- दोपहर 3:00 बजे के बाद अधिकारियों ने नर्सेस को दिया है समय
- नर्सेस ने कहा- नहीं मिला लिखित में आदेश तो हड़ताल रहेगी जारी
09:46 July 05
Coroan Vaccination: अब तक 1700 लोगों को लगी कोविशील्ड की दूसरी डोज
- भोपाल। वैक्सीनेशन महा अभियान का दूसरा चरण
- आज लग रहा सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज
- अभी तक 1700 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन
- जितने सेंटरों पर कोवैक्सीन का लगा था डोज
- उतने ही सेंटर पर लगेगा कोविशील्ड का सेकंड डोज
09:36 July 05
मध्यप्रदेश की खबरें दहलाती हैं, जंगलराज की तस्वीरें दिखाती हैं: कांग्रेस
मध्यप्रदेश की खबरें दहलाती हैं, जंगलराज की तस्वीरें दिखाती हैं, ये बातें प्रदेश कांग्रेस ने ऑफिसियल ट्विटर के एक पोस्ट में लिखी है, साथ ही कई अखबारों की हेडलाइन का भी जिक्र किया है.
09:23 July 05
नेमावर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज देवास के दौरे पर हैं, जहां वे नेमावर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा- कमलनाथ नेमावर पहुंचेंगे- देवास के नेमावर में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद पीड़िता और उसकी दो बहनों, भाई एवं माता की जघन्य हत्या कर दी गई. कमलनाथ कुछ ही देर में पीड़ित परिवार के घर जाकर इस दुख-दर्द में शामिल होंगे और मामले की वस्तुस्थिति जानेंगे. आदिवासियों के साथ, खड़े हैं कमलनाथ.
07:10 July 05
शिवराज जी, अब 'मप्र' मतलब 'महंगा प्रदेश'- कांग्रेस
पिछले दो माह में 33 बार बढ़े दाम, मध्यप्रदेश में पेट्रोल ₹110, डीजल ₹100 पार. जनता का तेल निकालने के लिए बीजेपी सरकार के विशेष अभियान के तहत पिछले दो माह में पेट्रोल 9.21 रुपये और डीजल 8.94 रुपये महंगा हुआ है. शिवराज जी, अब 'मप्र' मतलब 'महंगा प्रदेश'. ये आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक पोस्ट किया है.
06:39 July 05
नेमावर हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे कमलनाथ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सुबह 11 बजे नेमावर हत्याकांड के पीड़ित आदिवासी परिवार के घर संवेदना व्यक्त करने नेमावर पहुंचेंगे, देवास जिले के नेमावर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर 8 फीट नीचे जमीन में दफ्न कर दिया गया था, हत्या के 48 दिन बाद खुलासा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने बुल्डोजर की मदद से पांचों कंकाल निकलवाया था, उसके बाद से ही पीड़ित परिवार के समर्थन में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है.