रीवा। तीन मंजिला मकान पर चढ़ा बैल, कमरे के अंदर घुसकर मचाया उत्पात. बिस्तर पर बैठकर आराम फरमाया और किया गोबर. अचानक घर में कमरे के अंदर बैल देख खंडेलवाल परिवार करीब 4 घंटे तक रहा भयभीत. आसपास के लोगों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद बैल को उतारा गया नीचे. घर के अंदर की सीढ़ियों से तीसरी मंजिल पर चढ़ कर कमरे में घुसा था बैल. घरवालों ने ही बनाया बिस्तर पर बैठे बैल का वीडियो. रीवा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के उपरहटी की घटना.
MP Breaking Live: मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंच बैल ने मचाया उत्पात, फिर बिस्तर पर किया आराम - mp breaking news
19:40 June 15
मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंच बैल ने मचाया उत्पात, फिर बिस्तर पर किया आराम
19:35 June 15
1999 बैच की IPS दीपिका सूरी बनीं IG आपदा प्रबंधन
- भोपाल। दीपिका सूरी बनीं IG आपदा प्रबंधन
- महिला अपराध में आईजी थी दीपिका सूरी
- 1999 बैच की आईपीएस हैं दीपिका सूरी
16:06 June 15
MP Breaking Live: थ्री लेन फ्लाई ओवर का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण
रीवा। समान तिराहे पर नवनिर्मित 3 लेन फ्लाई ओवर का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल लोकार्पण किया, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शुरू किया गया फ्लाई ओवर. अब न्यू स्टैंड से निकलने वाले वाहनों के अतिरिक्त लंबा सफर तय करने वालों को मिलेगी राहत. रीवा में आयोजित कार्यक्रम पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा सहित जिले के समस्त विधायक रहे मौजूद.
16:00 June 15
हमीदिया के अधीक्षक कार्यालय के बाहर नर्सों ने बजाई शंख-थाली
- भोपाल। 8 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ का जारी है आंदोलन
- हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय के बाहर बजाया शंख-थाली
- राज्य सरकार को जगाने के लिए नर्सों ने बजाये शंख और ताली-थाली
- 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर है एमपी नर्सिंग एसोसिएशन
15:53 June 15
भोपाल: मित्तल कॉलेज की छत पर चढ़ा छात्र, दे रहा खुदकुशी की धमकी
- भोपाल। मित्तल कॉलेज की छत पर चढ़ा छात्र
- खुदकुशी करने की धमकी दे रहा है छात्र
- कॉलेज नहीं भरने दे रहा स्कॉलरशिप फॉर्म
- कॉलेज के अंदर छात्रों-फैकल्टी का जमावड़ा
- तीसरी मंजिल की बाउंड्री पर चढ़ा शहजाद
- निशातपुरा पुलिस को कई बार लगाया फोन
- अभी तक मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
15:37 June 15
ग्राम स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाएगी बीजेपीः वीडी शर्मा
- भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों की बैठक
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ली बैठक
- भाजपा बनाएगी ग्राम स्वास्थ्य स्वयंसेवक: वीडी शर्मा
- योग दिवस-श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती की तैयारी
- बूथ स्तर पर 11 पौधे लगाने का अभियान
- प्रत्येक बूथ पर वैक्सीनेशन अभियान चलाएगी बीजेपी
- प्रदेश अध्यक्ष ने मंडल अध्यक्षों को दिए तैयारी के निर्देश