मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Breaking Live: भोपाल टॉकीज चौराहे पर हादसा, पेड़ गिरा, 5 लोग दबे - Madhya Pradesh Breaking News

Big Breaking News of Madhya Pradesh Today
ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Jun 12, 2021, 6:50 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 7:47 PM IST

19:38 June 12

सीएम शिवराज ने चीफ जस्टिस मो. रफीक से की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य न्यायाधीश से की सौजन्य भेंट 

राजभवन पहुंचकर चीफ जस्टिस श्री मोहम्मद रफीक से मिले शिवराज.

17:49 June 12

भोपाल टॉकीज चौराहे पर पेड़ गिरने से 4 से 5 लोग दबे

लगभग 30 मिनट पहले भोपाल टॉकीज चौराहे पर हुआ हादसा पेड़ गिरने से 4से 5 लोग दबे होने की सूचना ।

लोगों के सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची नगर निगम की टीम  

स्थानीय लोगों द्वारा दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश जारी

14:02 June 12

टीकाकरण के लिए युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, 50 गिरफ्तार

  • जबलपुर। वैक्सीनेशन के लिए युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
  • करीब 50 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे थे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता
  • तैयब अली चौक पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
  • 10000 वैक्सीन के फर्जी ऑर्डर-मोखा नकली रेमडेसिविर कांड का कर रहे थे विरोध

12:04 June 12

कांग्रेस का हाथ-पाकिस्तान के साथ, सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी से मांगा जवाब

शिवराज सिंह
  • दिग्विजय सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान
  • कश्मीर भारत का मुकुटमणि है, अभिन्न अंग हैः शिवराज सिंह
  • ये कांग्रेस ही थी जिसने कश्मीर में अनुच्छेद-370 लगाने का पाप किया था
  • प्रधानमंत्री-बीजेपी सरकार ने 370 हटा दी, अब देश में दो विधान, दो निशान नहीं
  • कांग्रेस फिर पाकिस्तान की भाषा बोल रही है.
  • दिग्विजय कहते हैं 370 हटाने पर पुर्विचार किया जाएगा?
  • क्या पुनर्विचार करेगी कांग्रेस ?
  • क्या फिर अनुच्छेद-370 थोप कर अलगाववाद को हवा देगी
  • आतंकवाद को प्रश्रय देगी, कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ, यही कांग्रेस की पाकिस्तानी मानसिकता
  • जो पाकिस्तान कहता है वही कांग्रेस कहती है, सोनिया जी जवाब दो, देश आपसे जवाब चाहता है

11:48 June 12

पाकिस्तानी पत्रकारों के बीच अनुच्छेद 370 पर दिग्विजय सिंह की टिप्पणी देशद्रोहः मंत्री

  • भोपाल। अनुच्छेद 370 पर दिग्विजय सिंह के बयान से बढ़ा विवाद
  • चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दिग्गी पर किया पलटवार
  • क्लब हाउस में पाकिस्तानी पत्रकारों के बीच अनुच्छेद 370 पर टिप्पणी देशद्रोह
  • इस तरह के बयान देकर दिग्विजय सिंह ने देश के साथ गद्दारी की: मंत्री
  • दिग्विजय सिंह और कांग्रेसी भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बदनाम करने की कर रहे कोशिश
  • दिग्विजय सिंह को कहना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का था, है और भारत का ही रहेगा
  • दिग्विजय सिंह जैसे कितने ही नेता जन्म ले लें, कश्मीर में 370 की वापसी नहीं होगी
  • कांग्रेस को अल्टीमेटम- यदि इस देश को तोड़ने की कोशिश की जाएगी तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा

10:26 June 12

मोदी सरकार पर दिग्विजय सिंह का तंज, लिखा- 7 Blunders in 7 Years

दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार की सात सालों की सात गलतियां गिनाई, जिसकी सूची उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की है.

09:16 June 12

IMA Parade: मध्यप्रदेश के 14 कैडेट भारतीय सेना में बने अफसर

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड चल रही है, जहां कैडेट जोश से लबरेज दिखाई दे रहे हैं. हालांकि तेज बारिश और हवाओं के चलते कार्यक्रम को कुछ देरी से शुरू किया गया. इस बार पासिंग आउट परेड में रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह हैं. कुल 341 कैडेट्स में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 कैडेट पास आउट हो रहे हैं, दूसरे नंबर पर हरियाणा है, जहां से 38 जैंटलमैन कैडेट सेना में शामिल होंगे. इसी तरह तीसरे नंबर पर उत्तराखंड है, जहां से 37 कैडेट अफसर बनेंगे. बाकी राज्यों की बात करें तो पंजाब से 32, बिहार से 29, दिल्ली और जम्मू कश्मीर से 18, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से 16, मध्यप्रदेश से 14, पश्चिम बंगाल के 10, केरल के 7, झारखंड और मणिपुर से पांच, नेपाल के मूल निवास वाले भारतीय दो, तेलंगाना से दो, जबकि आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, लद्दाख, उड़ीसा, तमिलनाडु और त्रिपुरा से 1-1 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना में शामिल हो रहे हैं.

07:35 June 12

जनता अपना टैक्स समय पर भरे, बीजेपी को विधायक खरीदने होते हैं: कांग्रेस

बढ़ती महंगाई के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से लगातार कई ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस ने एक कॉर्टून के साथ पोस्ट करते हुए लिखा है कि- जनता अपना टैक्स समय पर भरे, बीजेपी को विधायक खरीदने होते हैं.

06:30 June 12

बीना-बुदनी में अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सागर जिले के बीना में बीओआरएल के निकट नव-निर्मित 200 ऑक्सीजन बेड वाले अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री शनिवार को ही सीहोर जिले के बुधनी में भी ऑक्सीजन युक्त 300 बेड वाले कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे. कोरोना की तीसरी संभावित लहर का सामना करने के लिये की जा रही तैयारियों में ये हॉस्पिटल अहम भूमिका निभाएंगे.

Last Updated : Jun 12, 2021, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details