- भोपाल। जूनियर डॉक्टरों के बाद अब नर्सेज एसोसिएशन का आंदोलन
- भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल में नर्सों ने किया प्रदर्शन
- इंक्रीमेंट
- ग्रेड पे
- नाइट अलाउंस
- पदनाम बदलने की मांग
- अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में अभी भी नर्सेज का नहीं बदला है पदनाम
- अन्य राज्यों में नर्सिंग ऑफिसर का है पदनाम और मध्यप्रदेश में सिर्फ नर्सिंग स्टाफ
MP: जूनियर डॉक्टरों के बाद अब नर्सेज एसोसिएशन का आंदोलन - Big Breaking News of Madhya Pradesh
![MP: जूनियर डॉक्टरों के बाद अब नर्सेज एसोसिएशन का आंदोलन Big Breaking News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12054750-thumbnail-3x2-aaaaa.jpg)
13:50 June 08
जूनियर डॉक्टरों के बाद अब नर्सेज एसोसिएशन का आंदोलन
12:24 June 08
दो भतीजियों के साथ घर में सो रही युवती पर सिरफिरे ने फेंका तेजाब, तीनों झुलसी
रीवा। जनेह थाने के एक गांव में घर के अंदर अपनी दो भतीजियों के साथ सो रही युवती पर सिरफिरे ने एसिड फेंक दिया. एक तरफा मोहब्बत में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर बोदा बाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी से पूछताछ जारी है, जबकि युवती को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीनों युवतियों का उपचार जारी है, पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है.
12:09 June 08
लॉकडाउन के बाद पहली एक्चुअल कैबिनेट बैठक
- भोपाल। लॉकडाउन के बाद पहली एक्चुअल कैबिनेट बैठक
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कर रहे मंत्रियों को संबोधित
11:26 June 08
तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी: विश्वास सारंग
- भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान
- स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से जारी, आगे भी चलती रहेंगी
- हम प्रार्थना करते हैं कि तीसरी लहर न आए: सारंग
- तीसरी लहर आती है तो इसकी भी पूरी तैयारी: मंत्री
- स्वास्थ्य विभाग में जल्द शिक्षक-स्टाफ के पद भरे जाएंगे
- पीएम के 18 प्लस फ्री वैक्सीनेशन पर बोले विश्वास सारंग
- जो राज्य वैक्सीन के नाम पर रो रहे थे, उस पर विराम लग गया
- ब्लैक फंगस में लगने वाले इंजेक्शन की किल्लत कम हुई
- एक लॉट में कोई प्रॉब्लम आई थी, वह भी दूर कर ली गई
- कमलनाथ के ट्विटर पर बोले विश्वास सारंग
- कमलनाथ क्या बोलते हैं क्या सोचते हैं यह तो वही जानें
- जब वैक्सीन बनेगी ही नहीं तो लगेगी कैसे
- कमलनाथ को विश्राम की आवश्यकता: विश्वास
10:41 June 08
असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण, HC ने किया तलब
हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ की युगल बेंच ने गजराराजा मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण दिए जाने के मामले में शासन और कॉलेज प्रबंधन को किया तलब, इस मामले में अगली सुनवाई 10 जून को होगी, डॉक्टर मुकेश सिंह तोमर ने दायर की है याचिका.
08:29 June 08
कोरोना से उबरने लगा एमपी! आठ जिलों में नहीं मिले एक भी मरीज
भोपाल: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को प्रदेश में अब तक के सबसे कम 571 नए मरीज मिले हैं. वहीं 32 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. सोमवार को आठ जिले ऐसे रहे, जहां एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले. लगातार कम होते मरीजों से प्रदेश की पॉजिटिविटी दर और एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है.
प्रदेश में अब केवल 8860 एक्टिव मरीज ही बचे हैं, जिनमें से कुछ मरीजों का अस्पतालों में तो कुछ मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. प्रदेश में कुल 1782 मरीज स्वस्थ हुए. हालांकि इंदौर और भोपाल में कोरोना मरीज कम तो हो रहे हैं, लेकिन यहां अभी भी 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. इंदौर में सबसे ज्यादा 202 और भोपाल में 131, जबलपुर में 54 और ग्वालियर में 12 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि यहां तेजी से टेस्टिंग का काम हो रहा है.
06:55 June 08
खुशखबरी: कोरोना महामारी से उबरने लगा एमपी!
भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को 571 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 785767 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 32 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8369 हो गया है. आज 1782 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 768538 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8860 मरीज एक्टिव हैं.
Corona in Control: प्रदेश के इन आठ जिलों में नहीं मिला एक भी केस
इंदौर में सोमवार को 202 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 151772 हो गई है. इंदौर में सोमवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1358 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि सोमवार को 391 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 149097 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1317 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.