आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1 - पंजाब के दौरे पर पीएम मोदी, राजनीतिक पारा हुआ गर्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पंजाब के दौरे पर हैं. उनकी यात्रा को लेकर राज्य के फिरोजपुर जिले में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
2- हैदराबाद में RSS की समन्वय बैठक आज से, संघ से जुड़े संगठनों की होगी समीक्षा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक (coordination meeting) बुधवार से भाग्यनगर यानी हैदराबाद में शुरू हो रही है. इस मीटिंग में बीजेपी समेत आरएसएस से जुड़े अन्य अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे. इसमें इन संगठनों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.
3- NEET-PG admissions: दाखिले में EWS आरक्षण की याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नीट-पीजी दाखिले की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई पर सहमत हो गया है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET-PG) दाखिले के संबंध में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section) के लिए आरक्षण से संबंधित याचिका की बुधवार पर बुधवार को सुनवाई होगी. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- पंच, सरपंच और जिला प्रधानों के खातों पर लगी रोक हटी, सरकार ने बहाल किए जनप्रतिनिधियों के वित्तीय अधिकार
MP में शिवराज सरकार ने पंचायत चुनाव निरस्त होने के बाद प्रतिनिधियों को खुश करने के लिए वित्तीय अधिकार वापस दे दिए हैं. बैंक खातों के संचालन पर लगी रोक अब हटा दी गई है, ग्राम पंचायतों में बैंक खातों का संचालन पूर्व की तरह पंचायत सचिव और सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.
2- एमपी में ब्लैक ऑउट का खतरा! लोकल कोयले पर निर्भर पॉवर प्लांट्स, डिमांड से 70 फीसदी कम हो रही आपूर्ति
मध्यप्रदेश में ब्लैक ऑउट का खतरा मंडराने लगा है क्योंकि यहां के पॉवर प्लांट्स में (70 percent coal shortage in madhya pradesh power generation company) आवश्यकता से 70 फीसदी कम कोयले की आपूर्ति की जा रही है, ज्यादातर प्लांट्स लोकल कोयले पर निर्भर हैं. वक्त रहते कोयले की किल्लत दूर नहीं हुई तो ब्लैक ऑउट होना तय है. पढ़ें पूरी खबर.
3- Corona Third Wave सरकार की तैयारियों में आई तेजी लगभग 24 हजार बेड तैयार, ऑक्सीजन प्लांट्स भी चालू
प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी(mp corona update) है. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यह मान चुके हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ने से पहले स्वास्थ्य विभाग (third wave arrangements of health department)और चिकित्सा शिक्षा विभाग सभी तैयारियां पूरी करने में जुटे हैं. पढ़ें पूरी खबर.
4- MP में 308 नए कोरोना मरीज, इंदौर में सबसे ज्यादा 137, मास्क नहीं पहनने पर इंदौर में 500 , भोपाल में 200 रुपए का जुर्माना
भोपाल और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने अब सख्ती करना शुरु कर दिया है. भोपाल में मास्क नहीं पहनने वालों पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. इंदौर में रेलवे स्टेशन पर मिना मास्क के यात्रियों पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा.(fine without mask in indore bhopal) पढ़ें पूरी खबर.
5- अस्पताल की ऑक्सीजन पाइप लाइन चोरी! वार्ड तक नहीं पहुंची ऑक्सीजन तब हुआ खुलासा, वारदात cctv में कैद
शिवपुरी जिला अस्पताल (shivpuri district hospital) में दिनदहाड़े ऑक्सीजन पाइप लाइन की चोरी का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब मेडिकल स्टाफ ने टेस्टिंग के लिए ऑक्सीजन प्लांट चालू किया लेकिन ऑक्सीजन वार्ड तक पहुंचने की बजाए हवा में फैलने लगी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. पढ़ें पूरी खबर.
6-एमपी में नवजात शिशु मृत्यु दर सबसे अधिक, स्वास्थ्य सूचकांक में 17वां स्थान, स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए टास्क फोर्स गठित
मध्य प्रदेश में नवजात शिशु मृत्यु दर (neonatal mortality rate) देश में सबसे अधिक है. मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर (Infant Mortality Rate in MP) और कुपोषण को कम करने के लिए राज्य सरकार ने अब 4 सदस्यों की एक टास्क फोर्स गठित की है. प्रधानमंत्री की एडवाइजरी काउंसिल की सदस्य रहीं शमिका रवि को टास्क फोर्स का अध्यक्ष बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
7- MP Cabinet का फैसला. अमरकंटक में लगेगा 660 मेगावाट का पावर प्लांट, फसल उपार्जन योजना को भी मिली मंजूरी
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट ने मंगलवार को कई महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगाई. इसमें कृषक फसल उपार्जन योजना लागू करने का प्रस्ताव शामिल है. साथ ही इंदौर, भोपाल और रीवा के मेडिकल कॉलेजों में लीनियर एक्सीलरेटर से कैंसर का इलाज होने को मंजूरी दी गई है. अब तक भोपाल के एम्स को छोड़कर एमपी के किसी भी सरकारी अस्पताल में यह सुविधा नहीं थी. पढ़ें पूरी खबर.
8- बाबा महाकाल को दिल खोलकर भक्तों ने किया दान! 6 दिनों में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक हुई कमाई