भोपाल। ओबीसी आरक्षण के नाम पर मध्यप्रदेश में राजनीतिक रार मची है, शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में बीजेपी-कांग्रेस ने संकल्प लिया था कि पिछड़ों को आरक्षण दिलाए बिना पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे. अब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी को भी लताड़ लगाई है और कहा है कि आरक्षण के नाम पर बीजेपी-कांग्रेस पिछड़ों को आग में न झोकें. उन्होंने याद भी दिलाया कि 2009 में ही कोर्ट ने इस मसले को सुलझाने के लिए निर्देशित किया था, तब से ज्यादातर समय बीजेपी की ही सरकार रही, फिर वक्त रहते इस मसले का समाधान क्यों नहीं किया गया.
आरक्षण के नाम पर पिछड़ों को आग में न झोके बीजेपी-कांग्रेसः केंद्रीय मंत्री
13:41 December 25
आरक्षण के नाम पर पिछड़ों को आग में न झोके बीजेपी-कांग्रेसः केंद्रीय मंत्री
10:14 December 25
नये साल में और मुसीबत आयेगी, मोदी सरकार खूब महंगाई बढ़ायेगी
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा है, नये साल में और मुसीबत आयेगी, मोदी सरकार खूब महंगाई बढ़ायेगी.
09:51 December 25
मदन मोहन मालवीय की जयंती पर सीएम शिवराज ने किया याद
भारत की वसुंधरा को अपने सामाजिक उत्थान के संकल्पित प्रयास और ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करने वाले महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर कोटिश: नमन! आपके प्रखर और अमूल्य विचार हमें सदैव राष्ट्र व समाज की उन्नति के कार्यों के लिए प्रेरित करते रहेंगे.