मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज जी! जनता आपको पहचान गई, भाषणों की हकीकत जान गई: कांग्रेस - omicron variant of corona

Big breaking
बिग ब्रेकिंग

By

Published : Dec 11, 2021, 7:57 AM IST

Updated : Dec 11, 2021, 1:11 PM IST

13:08 December 11

शिवराज जी! जनता आपको पहचान गई, भाषणों की हकीकत जान गई: कांग्रेस

शिवराज को जनता ने नकारा, कार्यक्रम में रही 100% कुर्सियां खाली. शिवराज जी, जनता आपको पहचान गई है, भाषणों की हकीकत जान गई है. एमपी कांग्रेस ने ईटीवी भारत के वीडियो को शेयर करते हुए ये कैप्शन दिया है, जिसे शुक्रवार को सागर में सीएम की जनसभा के दौरान ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया था, वीडियो में साफ दिख रहा है कि खाली कुर्सियां पड़ी हुई हैं.

08:05 December 11

बेरोजगारी से लोग मर रहे हैं, शिवराज कुर्सीखोरी कर रहे हैं: कांग्रेस

एपमी कांग्रेस ने खुदकुशी के आंकड़े जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा- बेरोजगारी से लोग मर रहे हैं, शिवराज कुर्सीखोरी कर रहे हैं.

07:42 December 11

एमपी सरकार को फसल खरीदी में दिक्कत है, विधायक खरीदी में महारत हासिल है: कांग्रेस

भोपाल। मध्यप्रदेश की सत्ता में वापसी की राह देख रही कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है, सड़क से सदन तक हर मुद्दे पर विपक्ष हमलावर है, सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के साथ-साथ सरकार की पोल खोलने के लिए जन जागरण यात्रा भी कर रही है. एमपी कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक कॉर्टून पोस्ट किया है, जिसका कैप्शन लिखा है- फसल खरीदी में दिक्कत है, विधायक खरीदी में महारत है.

Last Updated : Dec 11, 2021, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details