भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर हो रही आयकर विभाग की कार्रवाई पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है. बीजेपी ने इसे 'कलेक्शन फॉर इलेक्शन' का मामला कहते हुए कहा कि कांग्रेस इसे राजनीतिक चश्मे से देख रही है और कांग्रेस को उसके घोटाले उजागर होने का डर सता रहा है.
आयकर विभाग से घबराई कांग्रेस, घोटाले उजागर होने का सता रहा डर -बीजेपी - political
बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस सरकार के करीबी लोगों के पास करोड़ों रुपए मिल रहे हैं. इसके साथ ही मरे हुए जानवरों की खाल और हजार करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डर है कि अब ए से लेकर जेड तक कांग्रेस के घोटाले उजागर होंगे और कई परतें खुलेगी, जिसे लेकर कांग्रेस घबराई हुई है.
बीजेपी का कहना है कि एक तरफ जहां प्रदेश में किसान परेशान है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है लेकिन सरकार पैसों का रोना रो रही है. दुसरी तरफ कांग्रेस सरकार के करीबी लोगों के पास करोड़ों रुपए मिल रहे हैं. इसके साथ ही मरे हुए जानवरों की खाल और हजार करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डर है कि अब ए से लेकर जेड तक कांग्रेस के घोटाले उजागर होंगे और कई परतें खुलेगी, जिसे लेकर कांग्रेस घबराई हुई है.
बीजेपी का कहना है कि मध्य प्रदेश और देश की जनता समझदार है और अब इसका जवाब जनता कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में देगी. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का मुंह काला होगा और कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ेगा.