भोपाल। कांग्रेस के सदस्यता अभियान पर मंत्री सारंग ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का ताली-थाली अभियान कमलनाथ ने अपने बंगले से ही चलाया है. बाहर निकले ही नहीं. धूल और धूप से बचने के लिए कमलनाथ जनता के बीच नहीं जाते. कांग्रेस की ऐसी रीति और नीति जनता के फायदे के लिये नहीं है, अपने फायदे के लिये है. कांग्रेस नेता मीडिया सेंट्रिक हैं. उन्हें जनता और संगठन से मतलब नहीं है. सारंग ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ और दिग्विजय ने खुद कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है. ये नेता सिर्फ ट्वीटर पर सक्रिय रहते हैं.
शिवराज सरकार चुस्त-दुरुस्त है:प्रदेश में सूफा के आतंकियों के पकड़े जाने को लेकर सारंग ने कहा कि हमारी सरकार चुस्त दुरुस्त है. मैं पुलिस को बधाई दूँगा कि वो पहले ही इन आतंकवादियों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस की सरकारों में प्रदेश को डाकुओं के प्रदेश के नाम से जाना चाहता था. शिवराज सरकार में सब दुरुस्त चल रहा है. हमने एक घंटे में SIMI के आतंकियों को भी पकड़ा था. वुल्फ स्टेट को लेकर मंत्री सारंग ने सीएम शिवराज को बधाई दी है. सारंग ने कहा कि इको-सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने के लिये हम वन संरक्षण का कार्य कर रहे हैं. प्रदेश में हम लगातार वन्य प्राणियों का संरक्षण कर रहे हैं. इसीलिए उनकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.