मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 22 चोरी की वारदातों का किया खुलासा - Pardi gang busted

भोपाल क्राइम ब्रांच ने शातिर चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक खरीददार ज्वैलर्स और रैकी करने वाली दो महिलाएं भी शामिल हैं. आरोपियों के कब्जे से करीब 17 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया गया है.

Big action of Crime Branch
क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Sep 9, 2020, 8:53 PM IST

भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने पारदी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 22 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 17 लाख रूपए का चोरी का माल बरामद किया गया है। जिसमें लग-भग डेढ़ लाख रूपए नकद और एक कार सहित सोने चांदी के जेवरात शामिल हैं.

डीआईजी ईरशाद वली के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आरोपी कमलेश को नसरुल्लांज से गिरफ्तार किया गया था. जिसने पूछताछ में 17 नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि उसका साथी राजेश परमार निवासी करोंद और राजा अनवर निवासी ईटखेड़ी भोपाल में सूने मकानों के ताले चटकाने का काम करते थे. मकानों की रैकी करने का काम उसकी महिला साथी नहरिया बाई और निरंजना परमार करती थीं.

चोरी का माल सीहोर के आष्टा निवासी ज्वैलर्स राहुल सोनी खरीदा करता था. पुलिस ने गैंग के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 4 अरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने एक अन्य चोर गिरोह को दबोचा था. इस चोर गिरोह के तार पुराने गिरोह से भी जुड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details