मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली दूध के गोरखधंधे पर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, मिलावट करते कई आरोपी पकड़े गए - adulterated milk

भोपाल में क्राइम पुलिस और फूड विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मुलताई से भोपाल आ रहे मिलावटी सांची दूध के टैंकरों को पुलिस ने पकड़ा है. साथ ही मिलावट कर रहे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मौके से फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई हैं.

Action against adulterated milk of Bhopal Crime Branch
मिलावटी दूध के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Dec 15, 2019, 7:07 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 7:43 PM IST

भोपाल। 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान को लेकर राजधानी पुलिस के आला अधिकारी सजग हो गए हैं. जिसके चलते भोपाल क्राइम पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. नकली दूध के गोरखधंधे पर क्राइम पुलिस ने कार्रवाई की हैं. बता दें मुलताई से भोपाल लाए जा रहे मिलावटी सांची दूध के टैंकरों को पुलिस ने पकड़ा है. सांची दूध के टैंकर से 36 केन दूध निकालते हुए भोपाल क्राइम पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है.

मिलावटी दूध के खिलाफ कार्रवाई

ऐसे चलता था मिलावट का खेल
पकड़े गए 36 केन दूध में 1000 से 1500 लीटर नकली दूध मिलाने का काम चलता था. जिसके बाद नकली दूध को सांची के टैंकर में मिलाकर भेजा जाता था, जो भोपाल स्थित सांची संघ के ऑफिस जाता था. बता दें कि आरोपी टैंकर का जीपीएस निकाल कर रख देते थे और सूनसान इलाके में टैंकर को ले जाकर उसमें मिलावट करते थे.

गिरफ्त में आए कई आरोपी
वहीं मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात क्राइम पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद क्राइम पुलिस और फूड विभाग की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों को हिरासत में लिया गया. जो आरोपी मौके से फरार हो गए उनकी तलाश में पुलिस जुट गई हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में संलिप्त सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 15, 2019, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details