भोपाल। राजधानी को स्वच्छ रखने के लिए भोपाल नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. इसी उद्देश्य से आज भोपाल में साइकिल रैली निकाली गई. यह साइकिल रैली भोपाल नगर निगम के माता मंदिर ऑफिस से शुरू हुई. नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने फ्लैग ऑफ करके रैली को रवाना किया.
फिट इंडिया एंड क्लीन भोपाल के लिए निकाली गई साइकिल रैली - Cycle rally organized in Bhopal
भोपाल में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने फ्लैग दिखाकर रवाना किया. रैली का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है.
साइकिल रैली
साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य फिट इंडिया एवं क्लीन भोपाल है. इसके जरिए शहरवासियों को फिट रहने का संदेश दिया गया. इसके साथ ही शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प भी दिलाया गया. साइकिल रैली में युवा, महिला, बुजुर्ग सहित तमाम लोग शामिल हुए. नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने बताया कि स्वच्छता अभियान चल रहा है.
स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया है.
Last Updated : Jan 18, 2020, 9:36 AM IST