मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह की ईटीवी भारत से खास बातचीत, कहा- सीएम को नैतिकता के आधार पर देना चाहिए इस्तीफा - मध्य प्रदेश की सियासत

मध्यप्रदेश की सियासत को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से खास बात-चीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं उन्होंने और भी कई मुद्दों पर बात की.

Bhupendra Singh
भूपेंद्र सिंह

By

Published : Mar 16, 2020, 3:14 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत अब राजभवन और कोर्ट पर टिक गई है. बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में इस पूरे मामले को लेकर याचिका दायर की है. इसके तुरंत बाद बीजेपी के 106 विधायक दो बसों में सवार होकर राजभवन पहुंचे. इसी मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से खास बातचीत की.

भूपेंद्र सिंह से EXCLUSIVE बातचीत

जहां पर राज्यपाल टंडन से मुलाकात की और मांग की सरकार ने कोरोना का बहाना बनाकर विधानसभा को 26 मार्च तक स्थगित कर दिया है, लेकिन सरकार ये बहाना बना रही है क्योंकि उसके पास बहुमत नहीं है वह अल्पमत में जा चुकी है.

इस दौरान ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम कमलनाथ को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं बेंगलुरु विधायकों के अगवा करने को लेकर कहा कि किसी ने उन्हें अगवा नहीं किया है, यह कांग्रेस के अंदर की लड़ाई है. उसी से परेशान होकर सभी विधायकों ने यह फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details