भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में चल रहे हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह भोपाल पहुंच गए हैं. भूपेंद्र सिंह अपने साथ 19 कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे लेकर पहुंचे हैं.
19 विधायकों के इस्तीफे लेकर भोपाल पहुंचे भूपेंद्र सिंह, सिंधिया को बताया ऊर्जावान - भोपाल न्यूज
पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह बेंगलुरू में मौजूद विधायकों के इस्तीफे लेकर भोपाल पहुंच गए हैं. वहीं भूपेंद्र सिंह ने सिंधिया को बहुत ऊर्जावान नेता बताया है.
इस्तीफा लेकर वापस लौटे भूपेंद्र सिंह
इस दौरान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेसियों के अहंकार की वजह से ही आज कांग्रेस की यह स्थिति है. भूपेंद्र सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर कहा कि निश्चित तौर पर सिंधिया के बीजेपी में आने का फायदा मिलेगा. साथ ही भूपेंद्र सिंह ने सिंधिया को बहुत ही लोकप्रिय और ऊर्जावान नेता बताया है.