भोपाल। पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ द्वारा किए गए पथराव को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. राजधानी भोपाल में शनिवार को सिख समाज के लोगों ने इस घटना के प्रति विरोध जताया और प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर पाकिस्तान कट्टरपंथियों पर लगाम लगाने में नाकाम हैं, तो हम उन्हें चेतावनी देते हैं कि सिखों को छेड़े नहीं, तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
पाकिस्तान में गुरुद्वारे पर हुए हमले के विरोध में राजधानी में सिखों का प्रदर्शन - stone pelting at gurdwara in Pakistan
भोपाल के एमपी नगर में सिख समाज के लोगों ने पाकिस्तान में गुरुद्वारे पर हुए पथराव के खिलाफ प्रदर्शन किया.
भोपाल में सिख समाज का प्रदर्शन
भोपाल के एमपी नगर चौराहे पर हुए प्रदर्शन में शामिल हुए सिख समाज के गुरदीप सिंह ने कहा कि जो घटना पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव की जो घटना हुई है उसकी निंदा करते हैं. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से इस पर अंकुश लाने का आग्रह किया. वही ऐसा न करने पर उग्र परिणाम की चेतावनी दी है.