भोपाल। चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग को लेकर देशवासियों में काफी उत्साह है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोगों का कहना है कि चंद्रयान 2 देश की तरक्की में मील का पत्थर साबित होगा. भोपाल में बीजेपी प्रवक्ता सहित हर क्षेत्र से जुड़े लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत में चंद्रयान की सफल लॉन्चिंग पर इसरो के वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई दी है.
बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में लगातार ऐसे अनुभवों को आगे बढ़ने का मौका मिला है और कई सफल प्रेक्षेपण हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद भारत में बनने वाली वस्तुओं के लिए मौका मिला है. वहीं इसरो के वैज्ञानिकों को जो मनोबल पीएम मोदी ने दिया है वह अपने आप में बड़ी बात है.
मोहन गुबरेले का कहना है कि यह हमारे देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है. इसके लिए इसरो के वैज्ञानिकों और पीएम मोदी के लिए बधाई के पात्र हैं. वहीं युवा इंजीनियर चेतना प्रसाद का कहना है कि यह बहुत तरक्की की बात है कि हमारा देश प्रगति कर रहा है. युवा इंजीनियर ने चंद्रयान की सफल लॉन्चिंग के लिए सभी वैज्ञानिकों को और पीएम मोदी को बधाई दी.
इसी तरह शिक्षक प्रकाश नंदी और योगा शिक्षक अमरीन हासमी ने भारत के ऐतिहासिक कदम के लिए बधाई दी है. बता दें चंद्रयान पहले 15 जुलाई को लॉन्च किया जाना था. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते यह लॉन्चिंग रोकी गई थी. वहीं भारतीय समय अनुसार 22 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर यह चंद्रयान 2 को इसरो ने लॉंच किया है.
चंद्रयान-2 को दिया गया बाहुबली नाम
चंद्रयान 2 को बाहुबली नाम भी दिया गया है. इसे 640 टन का जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मार्क- थर्ड (GSLV_MK थर्ड ) रॉकेट 44 मीटर लम्बा है. इस रॉकेट में 3.8 टन का चंद्रयान है. धरती और चांद के बीच की दूरी लगभग 384400 किलोमीटर है.