भोपाल। विगत 7 अप्रैल से बंद भोपाल की करोंद सब्जी मंडी को आज अनलॉक 1 के तहत व्यापारियों के लिए खोल दिया गया है. ज्यादा भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए फल, सब्जी और आलू प्याज की नीलामी के लिए समय भी निश्चित किया गया है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ढाई महीने बाद खुली भोपाल की सबसे बड़ी करोंद सब्जी मंडी करोंद मंडी से छह हजार क्विंटल सब्जी रोजाना शहर में सप्लाई होती थी. मंडी में ढाई सौ थोक और फुटकर व्यापारियों का व्यापार हो रहा था. प्रभावित पांच हजार से अधिक दुकानों के उत्पादों और ठेलों से सब्जी की सप्लाई शहर भर में होती थी. अब फिर सब्जी मंडी खोल दी गई है.
सब्जी मंडी में अधिक भीड़भाड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो इसके लिए समय भी घोषित कर दिया गया है. सब्जी व्यापारियों के लिए रात 1 बजे से सुबह 7 बजे तक, फल व्यापारियों के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय और आलू-प्याज व्यापारियों के लिए दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है ताकि मंडी में नीलामी हो सके.
एक बार फिर खुल गई करोंद सब्जी मंडी. जब से राज्य सरकार ने लॉकडाउन में ढील दी है, तभी से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.