भोपाल।राजधानी भोपाल में 2023 तक शहर वासियों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. शुरुआती दौर में 6 किलोमीटर एम्स से लेकर सुभाष नगर तक मेट्रो का काम कॉरपोरेशन को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. अभी एम्स से सुभाष नगर रेलवे ब्रिज के आगे तकरीबन 30 पिलर और 15 सेगमेंट का काम होना बाकी है. इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
पहले चरण का काम तेज :भोपाल में मेट्रो के पहले चरण में एम्स से सुभाष नगर तक बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इसमें अभी तक 197 पिलर खड़े कर दिए गए हैं. 227 पिलर बनना अभी बाकी हैं. इसके अलावा 176 सेगमेंट डाले जा चुके है. इसके बाद रेलवे ट्रैक और फ्री स्प्रिंगलिंग का काम शुरू होना है.