भोपाल। राजधानी भोपाल के मंगलवारा थाना के थाना प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि राजधानी के पीपुल्स मॉल के पीछे बन रही निर्माणाधीन मल्टी में 13 साल की नाबालिग के साथ उसके परिचित ने दुष्कर्म किया. आरोपी एक घंटे तक पीपुल्स मॉल में घुमाने के बाद सेल्फी लेने के बहाने उसे उस मल्टी में ले गया था. दरअसल जहांगीराबाद निवासी 13 साल की नाबालिग अपनी सौतली मां के साथ रहती है और वह अब पढ़ाई छोड़ चुकी है.
झांसा देकर बुलाया :नाबालिग ने पुलिस को बताया कि टिमरनी (हरदा) के रहने वाला युवक उसका दूर का रिश्तेदार लगता है. उससे उसकी दोस्ती है. दोनों के बीच फोन पर बात होती रहती है. पिछले 28 अक्टूबर को जब वह सीहोर में अपनी बुआ के घर में थी. तभी युवक ने दोपहर में उसे फोन पर बताया कि वह भोपाल आया है. किसी काम से और वह उससे मिलना चाहता है. पहले तो नाबालिग ने उससे मिलने से मना कर दिया लेकिन उसके बार-बार कहने के बाद वहां वह मान गई.