मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal: दोस्तों के साथ शराब पार्टी में शामिल होने से मना किया, युवक पर तलवार से हमला - पाटी के लिए मना करने से भड़के दोस्त

राजधानी भोपाल में एक युवक को अपने दोस्तों को शराब पार्टी में जाने से मना करना भारी पड़ गया. शराब के नशे में उसके दोस्तों को यह बात चुभ गई. इसी बात को लेकर नाराज दोस्तों ने उस पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया.

Bhopal Youth attacked with sword
शराब पार्टी में शामिल होने से मना करने पर युवक पर तलवार से जानलेवा हमला

By

Published : Jun 10, 2023, 1:05 PM IST

भोपाल।राजधानी में छात्र पर हमला करने के बाद मोटरसाइकिल से भागे साथी युवक नशे में होने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गए. पुलिस ने इस पूरे मामले में 6 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोलार थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि संस्कार तिवारी बीबीए का छात्र है. वह कोलार थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात अपने दोस्त अंकित के पास मिलने आया था. उसी समय उसके पास तिलक कामले नामक युवक का फोन आया.

शराब पार्टी में आने को कहा :युवक से उसके दोस्त ने कहा कि हम लोग आज रात हम सभी दोस्त मिलकर शराब पार्टी कर रहे हैं. तुम भी वहां आकर पार्टी में शामिल होना. इस पर संस्कार ने उसे बताया कि वह कोलार रोड पर अपने एक दोस्त के साथ है. वह उन लोगों की पार्टी में शामिल नहीं हो सकता. फोन पर बात होने के बाद लगभग 1 घंटे के अंदर ही तिलक अपने साथियों के साथ उसको ढूंढता हुआ कोलार रोड पहुंचा और. उस समय तिलक के साथ गौरव, कुलदीप, निहाल और दो अन्य साथी थे. ये लोग संस्कार को ढूंढते हुए ललिता नगर पहुंचे.

ये खबरें भी पढ़ें...

मना करने से भड़के दोस्त :ललिता नगर पहुंचने के बाद युवकों ने संस्कार के साथ मारपीट शुरू कर दी. उनका कहना था कि तू बहुत उड़ रहा है और तू हमें पीने से मना करेगा, तेरी इतनी हिम्मत. तुझे सबक सिखाने के लिए हम यहां आए हैं. इसी बीच एक आरोपी ने धारदार तलवार से संस्कार पर हमला कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक हमलावर मोटरसाइकिल से फरार हो गए, लेकिन नशे में होने के कारण उनमें से एक बाइक पर सवार तीन युवक सड़क हादसे में घायल हो गए. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने संस्कार तिवारी पर हमला करने वाले 6 लोगों के खिलाफ धारा 307 506 342 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details