भोपाल।राजधानी में छात्र पर हमला करने के बाद मोटरसाइकिल से भागे साथी युवक नशे में होने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गए. पुलिस ने इस पूरे मामले में 6 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोलार थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि संस्कार तिवारी बीबीए का छात्र है. वह कोलार थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात अपने दोस्त अंकित के पास मिलने आया था. उसी समय उसके पास तिलक कामले नामक युवक का फोन आया.
शराब पार्टी में आने को कहा :युवक से उसके दोस्त ने कहा कि हम लोग आज रात हम सभी दोस्त मिलकर शराब पार्टी कर रहे हैं. तुम भी वहां आकर पार्टी में शामिल होना. इस पर संस्कार ने उसे बताया कि वह कोलार रोड पर अपने एक दोस्त के साथ है. वह उन लोगों की पार्टी में शामिल नहीं हो सकता. फोन पर बात होने के बाद लगभग 1 घंटे के अंदर ही तिलक अपने साथियों के साथ उसको ढूंढता हुआ कोलार रोड पहुंचा और. उस समय तिलक के साथ गौरव, कुलदीप, निहाल और दो अन्य साथी थे. ये लोग संस्कार को ढूंढते हुए ललिता नगर पहुंचे.