भोपाल। राजस्थान के बीकानेर जिले से भोपाल पहुंची विवाहिता ने पति पर गंभीर आरोप लगाए थे. पुलिस को दी अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उसका पति स्वैपिंग वाली पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाता है. पीड़िता का पति चाहता है कि वह पार्टी में शामिल होकर गैर मर्दों के साथ शरीरिक संबंध बनाए. महिला द्वारा मना करने पर पति ने उसके साथ मारपीट कर अप्राकृतिक संबंध बनाए.
Bhopal Crime News वाइफ स्वैपिंग के लिए पत्नी को टॉर्चर करने वाला युवक गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा - पत्नी को टॉर्चर करने वाला युवक गिरफ्तार
वाइफ स्वैपिंग के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Torturing wife for swapping) कर न्यायालय में पेश किया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. भोपाल की युवती शादी के बाद हर दिन पति की दरिंदगी का शिकार हो रही थी. 21 साल की पीड़िता ने पति के चंगुल से भागने की योजना बनाई. बीमारी का बहाना बनाकर वह अपने परिवार के पास भोपाल पहुंची और फिर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता ने महिला थाने में पति मोहम्मद अम्मार समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. तभी से आरोपी अम्मार फरार था.
वाइफ स्वैपिंग के लिए पत्नी को टॉर्चर करने वाला युवक गिरफ्तार
दहेज में मांगे 50 लाख :महिला ने शिकायत में कहा कि पति व ससुराल वालों ने उससे 50 लाख रुपये के दहेज की भी मांग की. इसके बाद आरोपी की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता बीमारी का बहाना बनाकर अपने पीहर भोपाल पहुंची. परिजनों को मामले की जानकारी देकर आरोपी पति के खिलाफ थान में केस दर्ज कराया था. भोपाल से पुलिस की टीम आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए बीकानेर गई थी. जहां से अम्मार फरार हो गया था.