भोपाल।जहांगीराबाद थाने की उपनिरीक्षक सुरेखा ने बताया कि 34 वर्षीय महिला जहांगीराबाद इलाके में रहती है. वह हाउस कीपिंग का काम करती है. उसके तीन बच्चे भी हैं. तीन साल पहले वर्ष 2019 में महिला की पहचान इजहार नाम के युवक से हुई थी. दोनों के बीच जल्द ही दोस्ती हुई तथा नजदीकी संबंध भी बन गए. यह बात जब महिला के पति को पता चली तो उसने विरोध किया.
युवक के झांसे में आ गई महिला :इधर, इजहार ने महिला के सामने अपने प्रेम का इजहार करते हुए कहा कि तुम अपने पति को छोड़ दो. बाद में मैं तुमसे शादी कर लूंगा. महिला इजहार की बातों में आ गई. वह अपने पति से अलग हो गई. इसके बाद इजहार ने महिला के घर आना-जाना शुरू कर दिया. इस दौरान उसने महिला का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया.