भोपाल। राजधानी में एक बार फिर से केरवा डैम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. जिस युवक की पानी में डूबने से मौत हुई वह इंजीनियरिंग का छात्र था. यह युवक अपनी दो गर्लफ्रेंड के साथ सुबह 8 से 9 बजे के बीच वहां घूमने गया था. गर्लफ्रेंड के पालतू डॉग को डूबने से बचाने के चलते यह हादसा हुआ जिसमें युवक की जान चली गई. बता दें कि केरवा डैम में लगातार चेतावनी देने के बाद भी लोग वहां घूमने जाते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं. इसके पहले भी प्रशासन ने वहां जालियां लगवाकर जगह जगह चेतावनी के बोर्ड भी लगाए हैं.
कुत्ता बच गया युवक की मौत: दरअसल पूरा मामला केरवा डैम का है. यहां सरल निगम अपनी दो गर्लफ्रेंडों के साथ सुबह 8.30 बजे घूमने गया था. उनके साथ एक पालतू डॉगी भी था.जब वह लोग पैदल केरवा डैम को पार कर रहे थे उसी समय वहां भरे पानी में उनका पालतू डॉग अचानक से गहरे पानी में चला गया. डॉगी को बचाने के लिए तीनों दोस्त पानी में कूद गए और डॉग जिसे बचाने के लिए वह लोग पानी में कूदे थे वह स्वयं किसी तरह से तैरकर बाहर आ गया. उसके साथ ही दोनों युवतियां भी किसी तरह से किनारे तक आ गई. इसी बीच सरल उन्हें दो बार पानी में गोते खाते दिखा और इसके बाद पानी में डूब गया.