भोपाल/हरियाणा: भोपाल की महिला खिलाड़ी का शव हरियाणा के रोहतक में मिला है. महिला वेट लिफ्टिंग की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी. जो भोपाल की रहने वाली थी. महिला खिलाड़ी का शव एक नहर के पास से बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
- भोपाल महिला खिलाड़ी की रोहतक में हत्या
बता दें कि महिला दो दिन पहले भोपाल से रोहतक आई थी. खिलाड़ी महिला की पहचान जेब मिली पार्किंग पर्ची और होटल बिल से हुई. महिला खिलाड़ी ने करीब दो साल पहले एक कोच पर दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करवाया था. फिलहाल महिला खिलाड़ी के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया. जहां परिजनों ने शव का रोहतक में ही अंतिम संस्कार किया.
- महिला खिलाड़ी का नहर से शव बरामद
महिला खिलाड़ी का शव दो दिन पहले एक नहर के पास पड़ा मिला था. जिसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि महिला के शव को जलाने की कोशिश भी की गई थी. हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.
- ऐसे हुई महिला खिलाड़ी की पहचान